
Panasonic ने बजट रेंज में Eluga Ray 530 किया लॉन्च, शानदार हैं फीचर्स
नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Panasonic ने अपने Eluga सीरीज का विस्तार करते हुए एक नए स्मार्टफोन Eluga Ray 530 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन बजट रेंज में आता है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पैनासोनिक ने हाल में ही भारत में अपने दो स्मार्टफोन पेश किए थे। आइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमर के बारे में।
Panasonic Eluga Ray 530 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
इस स्मार्टफोन में 5.7-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसके साथ ही स्मार्टफोन क्वार्ड कोर SoC पर आधारित है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। यह एंड्रॉइड 8.0 Oreo पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4 जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एफएम रेडियो, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रोक्सीमिटी सेंसर सेंसर मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Panasonic Eluga Ray 530 कीमत
Panasonic Eluga Ray 530 स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए है। ग्राहक इस हैंडसेट को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कंपनी इस डिवाइस को कई ऑनलाइन वेबसाइट जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और आदि में सेल के लिए जल्द ही उपलब्ध कराएगी।
Published on:
18 Oct 2018 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
