script11 सितंबर को Realme 2 की सेल, 8240 रुपये में खरीद सकते हैं हैंडसेट | realme 2 next sale on 11 september | Patrika News

11 सितंबर को Realme 2 की सेल, 8240 रुपये में खरीद सकते हैं हैंडसेट

locationनई दिल्लीPublished: Sep 08, 2018 04:27:08 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Realme 2 की तीसरी एक्सक्लूसिव सेल Flipkart पर 11 सितंबर को की जाएगी। फोन के डिस्प्ले के ऊपर नॉच दिया गया है।

realme

11 सितंबर को Realme 2 की सेल, 8240 रुपये में खरीद सकते हैं हैंडसेट

नई दिल्ली: Realme 2 की तीसरी एक्सक्लूसिव सेल Flipkart पर 11 सितंबर को की जाएगी। फोन के डिस्प्ले के ऊपर नॉच दिया गया है और इसे तीन कलर रेड, ब्लैक और ब्लू में यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन के बैक में फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है। रियलमी 2 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,990 रुपये है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपये है।
यह भी पढ़ें

10 रुपये की इस चीज से जोड़ सकते हैं मोबाइल की टूटी स्क्रीन, जानें तरकीब

इस सेल में फ्लिपकार्ट की तरफ से ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक फोन खरीदने का भुगतान HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ट से करते हैं तो यह हैंडसेट उन्हे मात्र 8,240 रुपये में मिलेगा। इसे पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया है।
फोन के फीचर

realme 2 में 6.2-इंच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशयो 19:9 है। हैंडसेट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर SoC पर आधारित है। इस डिवाइस को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 32GB स्टोरेज के साथ 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम शामिल है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
फोन में मिल रहे ये कनेक्टिविटी

हैंडसेट में पावर के लिए 4,320mAh की बैटरी दी गई है और कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट, 4जी एलटीई के साथ वीओएलटीई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, जीपीएस और डाटा ट्रांसफर व चार्जिंग के लिए माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर बेस्ड ColorOS यूआई पर काम करता है।
गौरतलब है कि Realme 1 को इस साल मई में तीन रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। कीमत की बात करें तो 3GB RAM को 8,990 रुपए, 4GB RAM को 10,990 रुपए और 6GB RAM को 13,990 रुपए रखी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो