Realme C25Y: रियलमी कंपनी का नया स्मार्टफोन Realme C25Y गुरुवार को भारत में लॉन्च हो गया है।
नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन Realme C25Y भारत में लॉन्च किया है। इस बारे में Realme ने ट्वीट करके भी जानकारी दी।
फीचर्स
आइए एक नज़र डालते है Realme C25Y के मुख्य फीचर्स पर।
कीमत और सेल
Realme C25Y के 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 10,999 रुपये और 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। इसकी प्री-बुकिंग 20 सितम्बर दोपहर 12 बजे से और सेल 27 सितम्बर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट और Realme.com से ऑनलाइन और रियलमी के स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।