15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Realme X ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, जानें फीचर्स

Realme X में 48MP का रियर और 16MP का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। Realme X कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। Realme X की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है।

2 min read
Google source verification
realme

नई दिल्ली: चाइनीज कंपनी रियलमी ने पिछले महीने ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X को भारत में लॉन्च किया है। अभी तक इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन स्टोर्स के जरिए ही बेचा जा रहा था। लेकिन अब कंपनी ने फोन को बिक्री के लिए ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध करा दिया है। इसके अहम खासियतों की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:PUBG Mobile Lite खेलने के लिए बेस्ट हैं ये 8000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन

Realme X कीमत

इस हैंडसेट के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, इसके स्पेशल एडिशन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 20,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:Youtube का यूजर्स को बड़ा तोहफा, अब ऑफलाइन डाउनलोड करके देख सकते हैं 1080p रेजोल्यूशन के वीडियो

Realme X स्पेसिफिकेशंस

Realme X में 6.53 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए फोन में 3, 765 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: 200 रुपये से कम कीमत में Airtel, Jio और Idea-Vodafone के बेस्ट प्लान, ZEE5 का सबस्क्रिप्शन फ्री

Realme X कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला एफ/ 1.7 अपर्चर सेंसर 48 मेगापिक्सल और दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर व डेप्थ सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।