
3,798 रुपये में Redmi 6A खरीदने का मौका आज, Amazon पर लगी सेल
नई दिल्ली: Xiaomi Redmi 6A को आज एक बार फिर सेल में लगाया गया है। इस ग्राहक Amazon से दोपहर 12 बजे के बाद खरीद सकते हैं। इस फोन की शुरूआती कीमत 5,999 रुपये है। लेकिन सेल में इस फोन को ऑफर के साथ बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। जियो की तरफ से फोन पर 2,200 का कैशबैक और 100GB 4G डाटा दिया जा रहा है। यानी आपको यह फोन मात्र 3,798 रुपये में मिलेगा। इसमें मिलने वाले कैशबैक और डाटा को आप My JioApp से ले सकते हैं। फोन का 2GB रैम और 16GB रैम वेरिएंट सेल में उपलब्ध है। शाओमी स्मार्टफोन के साथ Mi प्रोटेक्ट प्लान 549 रुपये में दे रहा है। इसके साथ 3 महीने का हंगामा म्यूजिक फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
जानिए फीचर्स और कीमत
Redmi 6A में 5.45 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में 3000 एमएएच बैटरी दी गई है। फोन में ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9 पर काम करता है। इस फोन को 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया जा रहा है। इसके भी स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ सकते हैं। Redmi 6A के 2 जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 5,999 रुपए और 2 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है।
गौरतलब है कि कंपनी ने Redmi 6A के साथ Redmi 6 और Redmi 6 Pro को भी भारत में लॉन्च किया था। Redmi 6 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए और 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए है। वहीं Redmi 6 Pro के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।
Updated on:
26 Oct 2018 12:32 pm
Published on:
26 Oct 2018 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
