scriptभारत में 28 फरवरी को लॉन्च होगा Redmi Note 7, जानें कीमत और फीचर्स | Redmi Note 7 launched in India on 28 february | Patrika News

भारत में 28 फरवरी को लॉन्च होगा Redmi Note 7, जानें कीमत और फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Feb 14, 2019 05:08:56 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

भारत में इसकी कीमत क्या होगा, इसका खुलासा लॉन्चिंग के बाद ही हो पाएगा। लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसे 10 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

xiaomi

भारत में 28 फरवरी को लॉन्च होगा Redmi Note 7, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: दुनिया के पहले 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले बजट स्मार्टफोन redmi note 7 के भारत में लॉ़न्चिंग डेट का खुलासा कर दिया गया है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को भारत में 28 फरवरी को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था, जिससे इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स से पर्दा उठ गया है। हालांकि भारत में इसकी कीमत क्या होगा, इसका खुलासा लॉन्चिंग के बाद ही हो पाएगा। लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसे 10 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशंस

Redmi Note 7 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी डेढ़ दिन चलती है। इतना ही नहीं फोन में Type-C USB चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट करता है। इसमें हेडफोन जैक फीचर भी दिया गया है।
Redmi Note 7 कैमरा और कीमत

Redmi Note 7 के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। चीन में Redmi Note 7 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 999 युआन (10,999 रुपये) और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 1,199 युआन (12,400 रुपये )रखी गयी है, जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 1,399 युआन (14,500 रुपये)रखी गयी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इस फोन की कीमत 9,999 रुपये से लेकर 14,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। मालूम हो honor view 20 को भारत में 46,100 रुपये की शुरुआती कीमत में पहले ही पेश किया जा चुका है, जो 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ आता है। अब भारतीय बाजार में Redmi Note 7 के आने के बाद View 20 को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो