29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy A10s आज से बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy A10s कंपनी का बजट रेंज स्मार्टफोन है Galaxy A10s को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्टोर्स से खरीदा जा सकता है Samsung Galaxy A10s में डुअल रियर कैमरा 4000mAh की बैटरी दी गई है

2 min read
Google source verification

image

Vishal Upadhayay

Aug 28, 2019

नई दिल्ली: हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग के गैलेक्सी-ए सीरीज के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A10s को आज से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को कंपनी की साइट के अलावा अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते है।

Samsung Galaxy A10s कीमत

यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसके 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है। इस फोन को ग्राहक ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और रेड रंग ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Xiaomi Mi A3 ओपन सेल में हुआ उपलब्ध, 31 अगस्त तक का है मौका

Samsung Galaxy A10s

स्पेसिफिकेशंस सैमसंग गैलेक्सी ए10एस में 6.2 इंच का एचडी+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (720x1520 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर रन करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। कंपनी ने Samsung Galaxy A10s को फिलहाल 2 जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया है। इसमें 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy A10s कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A10s में दो रियर कैमरे हैं। इसमें पहला एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस/ ए-जीपीएस जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। हैंडसेट का डाइमेंशन 156.9x75.8x7.8 मिलीमीटर।

यह भी पढ़ें:Tecno Spark सीरीज भारत में 29 अगस्त को होगा लॉन्च, Redmi 7A को मिलेगी टक्कर