scriptSamsung galaxy note 9 की जानकारी हुई लीक, डुअल कैमरे के अलावा ये होंगे खास फीचर्स | Samsung Galaxy Note 9 features leaked, it will be special features | Patrika News

Samsung galaxy note 9 की जानकारी हुई लीक, डुअल कैमरे के अलावा ये होंगे खास फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Jul 23, 2018 03:41:15 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर होगा जो फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप के नीचे होगा।

samsung

Samsung galaxy note 9 की जानकारी हुई लीक, डुअल कैमरे के अलावा ये होंगे खास फीचर्स

नई दिल्ली: Samsung galaxy note 9 स्मार्टफोन को लेकर कई दिनों से लीक हो रही ख़बरें के बीच अब कुछ और जानकारियां सामने आई हैं। आपको बता दें, Geekbench वेबसाइट पर सबसे पहले इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेशिफिकेशंस और फोटोज लीक हुई थीं। इसके बाद अब कुछ और वेबसाइट पर इस आने वाले हैंडसेट की जानकारियां सामने आई हैं। ऐसे कंपनी इस फोन को इसी साल अगस्त में लॉन्च करने जा रही है। इसे न्यू यॉर्क में आयोजित एक इवेंट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Gmail यूज करते हैं तो हो जाएं सावधान! इस फीचर को लेेकर जारी हुआ अलर्ट

मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह स्मार्टफोन बेजल लेस डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर होगा जो फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप के नीचे होगा। वहीं, सेंसर का साइज फोन की तुलना में बहुत छोटा होगा। लीक हुई फोटो में इस फोन का पर्पल कलर वेरिएंट देखा गया है। ख़बरों के अनुसार कंपनी इस हैंडसेेट को ब्लू,ब्राउन, ब्लैक, लैवेंडर और ग्रे कलर में पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ें

Jio के बाद Vodafone ने लॉन्च किया R217 4G डिवाइस, एक साथ 15 यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का क्यू एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। फोन के डिस्प्ले का रेशियो 18: 5: 9 होगा। इस फोन को 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इमें कंपनी का अपना Exynos 9820 SoC प्रोसेसर हो सकता है। इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 990 यूरो (करीब 79,000 रुपये) हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो