Published: Jun 09, 2023 11:33:56 am
Navneet Sharma
Good News: बाजार में या फिर किसी ट्यूर पर आपका मोबाइल चार्जिंग की वजह से बंद हो जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे हालात में आपका स्मार्ट मोबाइल जेब में रखा-रखा शरीर या फिर बाहरी गर्मी से चार्ज हो सकेगा।
Smartphone Charged: बाजार में या फिर किसी ट्यूर पर आपका मोबाइल चार्जिंग की वजह से बंद हो जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे हालात में आपका स्मार्ट मोबाइल जेब में रखा-रखा शरीर या फिर बाहरी गर्मी से चार्ज हो सकेगा। यह कोई मजाक नहीं बल्कि साइंस है, जिसको लेकर हमारी आईआईटी मंडी इस तकनीक पर रिसर्च कर रही है। इसमें आईआईटी ऐसे मटीरियल और तकनीक पर शोध कर रही है जिसमें गर्मी से स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकता है।