
Vivo सेल: Vivo V9 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें फीचर्स
नई दिल्ली: Vivo के कार्निवल सेल की शुरुआत हो चुकी है। कंपनी की यह से 15 अक्टूबर से शुरू हुई है जो 18 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल के दौरान वीवो के कई स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के इस्तेमाल पर अतिरिक्त डिस्काउंट और वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का फायदा भी उठाया जा सकता है। इस सेल के तहत ग्राहक Vivo V9 स्मार्टफोन को 8,000 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं।
Vivo V9 कीमत
इस स्मार्टफोन को इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया है। इस हैंडसेट की कीमत 23,990 रुपये है जिसे 8,000 रुपये छूट के साथ सिर्फ 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा भी कंपनी वीवो वी 9 प्रो, वीवो वी 11 प्रो, वीवो वी9 यूथ, वीवो Y66, वीवो Y83 और वीवो एक्स 21 पर भी छूट दे रही है।
Vivo V9 स्पेसिफिकेसंश और कैमरा
इसमें 6.3 इंच का स्क्रीन डिस्पले दिया गया है। इस फोन में 19:9 के अस्पेक्ट रेशियो है। फोन एंड्रायड 8.1 ओरियो पर काम करता है। वीवो वी9, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वीवो इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर है । फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है। वीवो वी9 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।
Published on:
17 Oct 2018 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
