scriptट्रिपल रियर कैमरा और 32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Vivo S1 Pro हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स | Vivo S1 Pro launched in China with 32MP pop-up selfie camera | Patrika News

ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Vivo S1 Pro हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: May 05, 2019 12:20:16 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Vivo ने अपने S सीरीज में Vivo S1 Pro को किया लॉन्च
Vivo S1 Pro 32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा से है लैस
इसके ट्रिपल रियर कैमरे में से एक सेंसर 48MP का है

vivo

ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Vivo S1 Pro हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: BBK इलेक्ट्रॉनिक की सब ब्रांड कंपनी Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने S सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नए स्मार्टफोन Vivo S1 Pro को पेश किया है। इस स्मार्टफोन के खासियत की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें से एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर काम करता है।
यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy M20 पर मिल रहा 1,000 रुपये का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा

Vivo S1 Pro कीमत

Vivo S1 Pro को चीन में दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इनमें 6 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 2,698 युआन करीब 27,700 रुपये है। इस हैंडसेट को चीन में 9 मई को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे दो कलर वेरिएंट लव ब्लू और कोरल रेड में खरीदा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें

10,000 रुपये सस्ता हुआ 50-इंच वाला Mi LED TV 4 PRO, जानिए नई कीमत

Vivo S1 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल और 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC प्रेसेसर दिया गया है। हैंडसेट के दोनों ही वेरिएंट को 256 तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर एफ/1.78 अपर्चर के साथ 48मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8मेगापिक्सल का और तीसरा सेंसर 5मेगापिक्सल का है जो एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। पावर के लिए में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो