script

Vivo V15 भारत में लॉन्च, JIO दे रहा 10,000 रुपये तक का बेनिफिट्स

locationनई दिल्लीPublished: Mar 22, 2019 05:11:09 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Vivo V15 भारत में लॉन्च।
1 अप्रैल से होगी स्मार्टफोन की सेल।
ब्लैक, रेड और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा फोन।

Vivo V15

32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला Vivo V15 लॉन्च, JIO दे रहा 10,000 रुपये का बेनिफिट्स

नई दिल्ली: वीवो ने आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन vivo v15 को लॉन्च कर दिया है। ग्राहक फोन को 1 अप्रैल से वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट , पेटीएम मॉल, टाटा क्लिक और सारे ऑफलाइन साइट से खरीद सकते हैं। हालांकि हैंडसेट अगले हफ्ते से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। भारतीय बाजार में स्मार्टफोन 23,990 रुपये में बेचा जाएगा। ग्राहक फोन को फ्रोजन ब्लैक, ग्लैमर रेड और रॉयल ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Xiaomi Poco F1 पर मिल रहा 3000 रुपये का डिस्काउंट, यहां से खरीदें

Vivo V15 पर लॉन्चिंग ऑफर भी दिया जा रहा है। स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर,15 महीने का नो-कॉस्ट EMI और रिलायंस जियो की तरफ से 10,000 रुपये तक का 3.3TB डेटा और जियो वीवो क्रिकेट ऑफर भी मिलेगा। साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 5 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा।
Vivo V15 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.53-इंच HD+फुल-व्यू डिस्प्ले है। फोन के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9 पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Redmi Go की आज पहली सेल, Jio यूजर्स को मिलेगा 2,200 रुपये का कैशबैक

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है। रियर में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ v5.0, माइक्रो-USB (OTG के साथ), GPS/ A-GPS और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो