script64MP के ट्रिपल कैमरे वाला Vivo V20 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी खासियत के बारे में | Vivo V20 smartphone with 64MP triple camera launched in India | Patrika News

64MP के ट्रिपल कैमरे वाला Vivo V20 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी खासियत के बारे में

locationनई दिल्लीPublished: Oct 13, 2020 03:32:27 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

वीवो V20 स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा।
Vivo V20 में 4,000mAh की बैटरी मिलती है,

vivo v20 smartphone

vivo v20 smartphone

नई दिल्ली। Vivo V20 स्मार्टफोन का यूजर्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे अब उनका यह इंतजार खत्म हो चुका है। वी20 स्मार्टफोन को आज यानि 13 अक्टूबर को भारत में वर्चुअल इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है। तीन कैमरे से लैस इस स्मार्ट फोन के स्पेसिफिकेशन कंपनी से लॉन्च से पहले ही लीक कर दिए थे। इंच का फुल-एचडी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी की कीमत 24,990 रुपये रखी गयी है।

Vivo V20 स्मार्टफोन में 6.44 इंच का एचडी का डिस्प्ले है और फोन में क्वॉल-कोम स्नैपड्रैगन 720जी AIE प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है। जिसका पहला कैमरा 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वीवो का यह फोन काफी स्लिम है। इसकी मोटाई मात्र 7.38mm है इसमें पावर के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग पर काम करती है। इस स्मार्ट फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें इनडिस्प्ले फिंगर प्रिट सेंसर दिया गया है।

वीवो वी20 में 5000 की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। वीवो का यह फोन काफी स्लिम है. इसकी मोटाई मात्र 7.38mm है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो