2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vodafone का महाधमाका: महज 279 रुपये में मिलेगा सबकुछ Free

इस प्लान की वैधता पूरे 3 महीने (84 दिन) तक की है और ऐसे में इसकी कीमत महज 279 रुपये है। यह प्लान बेहद ही सस्ता तो है ही साथ में इसकी 3 महीने की वैलिडिटी इसे बेहद ही ख़ास बनाती है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Oct 07, 2018

vodafone prepaid plans

Vodafone का महाधमाका: महज 279 रुपये में मिलेगा सबकुछ Free

नई दिल्ली: जानी मानी टेलिकॉम निर्माता कंपनी वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक धमाकेदार प्लान का ऐलान कर दिया है, बता दें कि इस जबरदस्त प्लान में ग्राहकों को काफी अच्छे ऑफर्स मिलेंगे ख़ास बात यह है कि इस प्लान की वैधता पूरे 3 महीने (84 दिन) तक की है और ऐसे में इसकी कीमत महज 279 रुपये है। यह प्लान बेहद ही सस्ता तो है ही साथ में इसकी 3 महीने की वैलिडिटी इसे बेहद ही ख़ास बनाती है।

ऐसे बनाएं Youtube चैनल और धड़ल्ले से करें लाखों की कमाई

vodafone के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा आपको हर रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान में आपको आपको कुल 4 जीबी डेटा भी मिलता है। इस प्लान में आप पूरे देश में कहीं भी अनलिमिटेड कालिंग कर सकते हैं। लोकल और STD कालिंग के साथ ही इस प्लान में 4 जीबी डेटा मिलता है। ख़ास बात यह है कि इस प्लान की वैधता 84 दिन है और इस वजह से आपको 3 महीने तक पैक खत्म होने की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

सिर्फ स्टेटस ही नहीं बल्कि WhatsApp पर आपकी डीपी कौन देखता है ये भी जान सकते हैं आप

24MP सेल्फी कैमरे के साथ Tecno Camon Iclick2 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

इस प्लान के आने के बाद अब Jio और BSNL के प्लान्स को कड़ी टक्कर मिलने वाली है क्योंकि इतने कम पैंसों में ये पैक आपको काफी सारी सुविधाएं दे रहा है। आपको बता दें कि इस प्लान में ये पैक उन लोगों के लिए ख़ास ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कॉलिंग ज्यादा करते हैं और डेटा कम इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोग आसानी से जरूरत पड़ने पर डेटा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल आपको बता दें कि ये प्लान कुछ चुनिंदा सर्किल्स में ही मौजूद है।

Samsung Galaxy Note 9 को मात्र 7,545 रुपये में घर ले जाएं, ये ख़ास फीचर देगा iPhone को टक्कर