13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल का हॉट-स्पॉट नहीं कर रहा है काम, इन सिंपल टिप्स की मदद से करें समस्या को ठीक

अगर आपके मोबाइल का hotspot काम नहीं कर रहा है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको यहां कुछ टिप्स मिलेंगे, जिनकी मदद से आप हॉटस्पॉट की समस्या को ठीक कर पाएंगे।

2 min read
Google source verification
hotspot_1.jpg

mobile hotspot

आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन्स मोबाइल हॉटस्पॉट के साथ आते हैं। हम हॉटस्पॉट के जरिए लैपटॉप पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन परेशानी तब बढ़ जाती है, जब मोबाइल हॉटस्पॉट ठीक से काम नहीं करता है। अगर आपके डिवाइस का भी हॉटस्पॉट काम नहीं कर रहा है तो हम आपको यहां कुछ टिप्स देंगे, जिनके जरिए आप हॉटस्पॉट की समस्या का ठीक कर पाएंगे।


VPN नेटवर्क हटाएं :

वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के ऑन होने से कई बार मोबाइल हॉटस्पॉट काम नहीं करता है। आप वीपीएन नेटवर्क को बंद कर दें। इससे मोबाइल का हॉटस्पॉट ठीक तरह से काम करने लगेगा। इसके लिए आप ये स्पेट्स फॉलो करें :-
1. सेटिंग ओपन करें।
2. नेटवर्क एंड इंटरनेट सेक्शन पर जाएं।
3. वीपीएन सेटिंग पर क्लिक करें।
4. इसके बाद Forget VPN पर क्लिक करें।
5. इस तरह आप वीपीएन नेटवर्क हटा पाएंगे।

ये भी पढ़ें: Redmi Note 11 सीरीज के दो धाकड़ स्मार्टफोन्स आज भारत में होंगे लॉन्च, मिल सकता है 108MP का कैमरा

अलग-अलग वाई-फाई बैंड को करें स्विच :

पुराने फोन, टैबलेट और लैपटॉप में 5Ghz वाई-फ़ाई बैंड का सपोर्ट नहीं है इसलिए यदि आपने 5Ghz कनेक्शन के साथ हॉटस्पॉट स्थापित किया है तो आपका हॉटस्पॉट प्राप्त करने वाले डिवाइसेज पर दिखाई नहीं देगा। 2.4Ghz हॉटस्पॉट स्थापित करने के लिए शीर्ष स्विच के नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

1. सेटिंग्स में जाने के बाद नेटवर्क और इंटरनेट पर जाएं।
2. हॉटस्पॉट और टेथरिंग पर नेविगेट करें।
3. अब वाई-फाई हॉटस्पॉट ऑप्शन को ओपन करें।
4. उन्नत करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
5. यहां, एपी बैंड के तहत 2.4 गीगाहर्ट्ज चुनें।

ऑटोमैटिक हॉटस्पॉट को करें बंद :

आपके फोन का हॉटस्पॉट ठीक से काम नहीं कर रहा है। बार-बार अपने आप बंद हो जाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह ऑटोमैटिक हॉटस्पॉट ऑन होने की वजह से हो सकता है। आप इस फीचर को बंद कर दें। इससे हॉटस्पॉट अपने आप बंद नहीं होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनियों ने स्मार्टफोन्स में ऑटोमैटिक हॉटस्पॉट बंद होने का फीचर डेटा और बैटरी की खपत करने के लिए दिया है।

ये भी पढ़ें : Apple iPhone SE 5G लॉन्च, A15 बायोनिक चिपसेट के साथ मिलेगा शानदार कैमरा, जानिए कीमत

डेटा लिमिट को करें बंद :

आमतौर पर यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर डेटा लिमिट सेट करके रखते हैं, ताकि डेटा की खपत ज्यादा न हो। लेकिन इस फीचर के ऑन होने के कारण कई बार यूजर्स को तब परेशानी का सामना करना पड़ता है, जब डेटा लिमिट पार होने पर मोबाइल का हॉटस्पॉट बंद हो जाता है। इससे बचने के लिए आप डेली लिमिट फीचर को बंद कर दें। इसके बाद मोबाइल हॉटस्पॉट कभी बंद नहीं होगा।