
Xiaomi 11T Series
नई दिल्ली। चाइनीज़ कंपनी शाओमी (Xiaomi) हाल ही में दुनिया की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी बनी है। पिछले कुछ सालों में शाओमी ने आकर्षक फीचर्स के साथ कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, जिससे दुनियाभर में शाओमी की लोकप्रियता बढ़ी है। इसी लिस्ट में अब दो नए स्मार्टफोन्स Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro जुड़ गए हैं, जिन्हें बुधवार को शाओमी के ग्लोबल इवेंट में लॉन्च किया गया।
108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा
शाओमी की 11T सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोन्स का फीचर जो सबसे ज़्यादा लुभाता है वो है इन दोनों स्मार्टफोन्स का 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो यूज़र्स को बेह्तरीन फोटोग्राफी की सुविधा देगा। इस बारे में कंपनी ने ट्वीट करके भी जानकारी दी।
फीचर्स
आइए एक नज़र डालते है शाओमी ( Xiaomi ) की 11T सीरीज़ के स्मार्टफोन्स के कुछ फीचर्स पर
Xiaomi 11T
Xiaomi 11T Pro
यह भी पढ़े - Xiaomi बना दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड
कीमत
Xiaomi 11T के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 499 यूरो (43,317 रुपये) और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 549 यूरो (47,653 रुपये) है।
वहीं Xiaomi 11T Pro के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 699 यूरो (60,657 रुपये) और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 549 यूरो (65,011 रुपये) है।
भारत में लॉन्च
शाओमी की 11T सीरीज़ के भारत में लॉन्च की ऑफिशियल जानकारी अभी नहीं दी गई है।
Published on:
16 Sept 2021 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
