
Xiaomi Mi A2 आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर व कीमत
नई दिल्ली:Xiaomi आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन Mi A2 को पेश करने जा रहा है, जो एंड्रॉडड वन प्रोगाम का हिस्सा है। इस हैंडसेट की एक्सक्लूसिव सेल अमेजन इंडिया पर की जाएगी। साथ ही ग्राहक इसे mi.com वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।
पढ़िए फीचर
Mi A2 को 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज , 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जाएगा। फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर चिपसेट पर आधारित है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर काम करेगा।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/1.75 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा f/1.75 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है।
कीमत
फिलहाल भारत में इस फोन की कीमत कितनी होगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। लेकिन चीन में Mi A2 के 3 जीबी रैम की कीमत €249 (लगभग 20,000 रुपए), 4 जीबी रैम की कीमत €279 (करीब 22,500 रुपए) और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत €349 (लगभग 28,100 रुपए) रखी गयी है।
Mi A2 में पावर के लिए 3,010mAh की बैटरी दी गयी है। बैक मेंं फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। साथ ही फेस अनलॉक फीचर से भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Bluetooth v5.0, डुअल बैंड वाईफाई 802.11ac और USB Type-C जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि इस स्मार्टफोन में 3.5mm हैडफोन जैक नहीं दिया गया है।
Published on:
08 Aug 2018 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
