script950 रुपए में नया फीचर फोन लॉन्च, Jio Phone 2 को मिलेगी टक्कर | Ziox Viber feature phone launched in India | Patrika News

950 रुपए में नया फीचर फोन लॉन्च, Jio Phone 2 को मिलेगी टक्कर

locationनई दिल्लीPublished: Sep 07, 2018 09:49:09 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

भारत में Ziox Viber फीचर फोन लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 950 रुपए रखी गयी है और इसमें 1.8 इंच की स्क्रीन दी गई है

phone

950 रुपए में Ziox Viber फीचर फोन लॉन्च, Jio Phone 2 को मिलेगी टक्कर

नई दिल्ली: भारत में ziox viber फीचर फोन लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 950 रुपए रखी गयी है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.8 इंच की स्क्रीन दी गई है और पावर के लिए फोन में 1,000mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए कैमरा भी दिया गया है। इसमें यूजर्स 500 के करीब नंबर और 200 एसएमएस सेव कर सकते हैं। साथ ही फोन में इंटरनेट, ब्लूटूथ और वायरलेस एफएम का भी ऑप्शन दिया गया है। इसमें भी ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया था।
गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने Ziox Super DJ फीचर फोन का ऐलान किया था, जिसकी कीमत 1,899 रुपए रखी गई है और इसमें पावर के लिए 2,800mAh की बैटरी दी गई थी। फोन में 2.4 इंच की स्क्रीन दी गयी है और 16 जीबी का स्टोरेज दिया था, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। इससे पहले भी कंपनी Ziox X3 और Ziox X7 फीचर फोन लॉन्च कर चुकी है, जिसकी कीमत 875 रुपए और 899 रुपए में रखी गयी है।
जियो फोन के बाजार में आने के बाद मोबाइल बनाने वाली कंपनियों में कम कीमत में फीचर फोन लॉन्च करने की होड़ मच गयी है। बात दें कि jio phone 2 की इन दिनों फ्लैश सेल चल रही है, जिसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गयी है। jio phone 2 में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। अगर फीचर की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम दी गयी है और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और o.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, Wifi, GPS, FM, NFC, VoLTE और VoWiFi व लाउड मोनो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो