19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंची के दो हिस्से कर दोनों हाथों से एक पिता ने अपने चार बच्चों को गोंदा, एक मौत व तीन गंभीर

मुरादाबाद में पिता ने सोते हुए अपने 4 बच्चों पर कैंची से किया हमला बच्चों को लहूलुहान करने के बाद घर से फरार हुआ वहशी पिता घायलों में से एक बच्चे की मौत, तीन की हालत गंभीर

3 min read
Google source verification
demo pic

कैंची के दो हिस्से कर दोनों हाथों से एक पिता ने अपने चार बच्चों को गोंदा, एक मौत व तीन गंभीर

मुरादाबाद. ठाकुरद्वारा थानाक्षेत्र के निर्मलपुर गांव से रूह कंपा देने वाली खबर आई है। यहां एक पिता ने अपने ही चार बच्चों को कैंची से गोंदकर लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चों में से एक की मौत हो गई है, जबिक बाकी के तीन बच्चों का इलाज चल रहा है। सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, आरोपी पिता घटना के बाद से फरार है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना रविवार रात साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- सिख ड्राइवर ने बीच सड़क पर यूपी पुलिस के जवान का किया ऐसा हाल, देखने वालों के भी उड़ गए होश

घायलों और मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थानाक्षेत्र के निर्मलपुर गांव में रविवार रात एक वहशी पिता ने छत पर सो रहे अपने चार बच्चों शिवानी (16), सलोनी (15), रवि (14), आकाश (8) पर कैंची से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। हमले के बाद पास में सो रही बच्चों की मां जाग गई, जब उसने जल्लास पिता की हरकत का विरोध किया तो उस पर भी हमला करने की कोशिश, लेकिन महिला ने किसी तरह खुद को बचाया और चिल्लाने लगी। उसकी और बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी इकठ्‌ठा हो गए। लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, रोती बिलखती महिला लोगों से बच्चों को अस्पताल ले जाने की गुहार लगाती रही। इसी बीच लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों अस्पताल पहुंचाया। जहां ठाकुरद्वारा अस्पताल ने प्ररंभिक इलाज के बाद सभी घायल बच्चों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

हमले में 14 वर्षीय एक बेटे की मौत
पिता के हमले में घायल दो बेटियां शिवानी, सलोनी और एक बेटा आकाश गंभीर रूप से जख्मी है। वहीं, 14 वषीर्य बेटे रवि की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आरोपी रोहताश सिंह ने अपने बच्चों पर उस वक्त जानलेवा हमला किया, जब सभी बच्चे सो रहे थे। इस खतरनाक और रूह कंपा देने वाली वारदात की जानकारी के बाद इलाके के ग्रामीण सहम गए है। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी की तो रोहताश की पत्नी कलावती ने बताया कि चारों बच्चों पर किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके पति ने ही हमला किया है। हमला उस वक्त किया गया जब चारों बच्चे और वह छत पर सो रही थी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में भरकर बेची जा रही है शराब

कैंची के दो टुकड़े कर पिता ने दोनों हाथों से किया हमला
डॉक्टरों ने जानलेवा हमले में जख्मी शिवानी, सलोनी और रवि को को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पत्नी और ग्रामीणों ने आरोपी रोहताश की जल्द गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है। रोहताश की पत्नी कलावती ने बताया कि चारों बच्चों पर हमले की वजह से जब उनकी चींखे निकली तो वह भी नींद से जाग गई, उसने बच्चों पर हो रहे हमले का विरोध जताया तो पति ने कैंची से उस पर भी हमला करने की कोशिश की, उसने किसी तरह पति से खुद को बचाया। इस दौरान ही ग्रामीणों को आता देख आरोपी वहां से भाग निकला, इस वारदात से कलावती के साथ ही पूरा गांव सहमा हुआ है। उसने बताया कि पति ने ये हमला कैंची से किया है, उसने कैंची के दो हिस्से कर लिए थे, जिसकी एक एक पत्ती को एक एक हाथ में पकड़ लिया था और दोनों हाथों से एक साथ बच्चों पर हमला किया। पुलिस ने गांव में जाकर जांच की तो वहां पर कैची की एक पत्ती भी बरामद हुई है।

घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा
आरोपी पिता दर्जी रोहताश ने अपने चारों बच्चों पर इतनी क्रूरता से हमला क्यों किया? ये अबी तक स्पष्ट तो नहीं हो सका है। लेकिन गांव के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। कोई इसे तंत्र क्रिया के कारण हमला करना बता रहा है तो कोई इस हमले के पीछे की वजह रोहताश की आर्थिक तंगी बता रहा है। पत्नी कलावती ने बताया कि चारों बच्चों और उसको लेकर दर्जी रोहताश रविवार सुबह जंगल भी गया था, जहां पर उसने पत्नी और बच्चों से काम करवाया। घर के ईंधन के लिए लकड़ियां इकट्टी करवाई, वहां से घर आए तो वह शाम को घर से चला गया था। जबकि कलावती और बच्चे छत पर जाकर सो गए। पत्नी ने बताया कि पिछले करीब एक माह से पति अजीब तरह की हरकतें कर रहा था, रोहताश की कालावाला गांव में दुकान है, वह पिछले एक माह से गुमसुम भी रहने लगा था। पूछने पर कुछ बताता नहीं था। रोहताश ने चारों बच्चों पर जानलेवा हमला क्यों किया, इस बारे में कलावती ने जानकारी होने से इनकार किया है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग