मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में इंसानियत को शर्मसार घटना सामने आई है, जहां पर इलाज कराने के नाम पर एक युवा लड़की को सरेआम जानवर की तरह रस्सी से बांध कर दिन दहाड़े सड़क पर ले जाया जा रहा है, इस युवती के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए हैं। साथ ही एक महिला किसी जानवर की तरह घसीटते हुए लिए जा रही हैं, जबकि पीड़ित युवती रस्सी खोलने का बार बार प्रयास करती जा रही हैं, लेकिन उसके साथ चल रही महिला उसे धमका कर अलग करती दिख रही है और ये सब चल रहा है, मुरादाबाद पुलिस के सामने
यह भी पढ़ें-विदेश में व्यापार का सपना दिखा थमा दिया लाखों का चेक, जब पहुंची बैंक तो खिसक गई पैरों तले जमीन
क्योंकि यह पूरा वाकया थाना कटघर क्षेत्र की पीतलबस्ती पुलिस चौकी के पास का है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुलिस चौकी के ठीक सामने और वो भी पुलिस के आगे रस्सी से बंधी लड़की को ले जाया गया और पुलिस केवल मूकदर्शक बनी सब देखती रही। मंगलवार को घटी इस घटना ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। हालांकि जब आरोपी महिला से पूछा गया तो उसने बताया कि इस लड़की पर ऊपरी साया है और वो इसे इलाज के लिए लेकर जा रही है।