7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक गिलास पानी के लिए भाई ने की भाई की पत्नी की हत्या, भाई और भतीजी को भी किया घायल

हमले के बाद महिला ने तोड़ा दम, भाई और भतीजी की हालत नाजुक

2 min read
Google source verification
A glass of water

एक गिलास पानी के लिए भाई ने की भाई की पत्नी की हत्या, भाई और भतीजी को भी किया घायल

मुरादाबाद. पीतल नगरी में इंसानी रिश्तों को तारतार कर देने वाली वारजात सामने आई है। यहां हैंडपंप से एक गिलास पानी भरने को लेकर हुए विवाद में एक भाई ने अपने ही छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं घायल महिला को बचाने आए भाई और भतीजी पर भी हमलाकर उसे जख्मी कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना मझोला थाना क्षेत्र के गांव लाकड़ी की है।

यह भी पढ़ें- मेजर अमित की पत्नी शैलजा को देखते ही दीवाना हो गया था मेजर निखिल, कारनामे जानकर हो जाएंगे हैरान

दरअसल, एक ही हवेली में चार भाई वीपिन कुमार, अशोक कुमार, राजीव कुमार और तेजपाल अपनी-अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। एक निर्यात फर्म में काम करने वाले तेजपाल बीती रात ड्यूटी से घर लौटने के बाद पीनी लेने के लिए गिलास लेकर आंगन में लगे हैंडपंप पर गया। उस वक्त उनके भाई वीपिन की बेटी हैंडपंप पर पानी भर रही थी। उसने भतीजी को हटाकर अपना गिलास भर लिया। इससे नाराज होकर उसकी भतीजी कस्तूरी ने इसकी शिकायत अपने पिता वीपिन से कर दी। इतनी सी बात पर दोनों भाई वीपिन और तेजपाल में गालीगलौज शुरू हो गई। दोनों की बीच विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस भी आई। लेकिन आपसी मामला होने की वजह से पुलिस दोनों को समझाबुझा कर चली गई। इसके बाद भी वीपिन का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- रेलवे के इस तोहफे से एनसीआर में रहने वाले बिहार और यूपी के लोगों के खिले चेहरे

इस बीच दोबारा विवाद बढ़ने पर वीपिन ने हैंडपंप का हत्था निकालकर तेजपाल की पत्नी पर दे मारा। इस हमले से तेजपाल की पत्नी नीलू लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। इस दौरान पत्नी को बचाने के लिए पहुंचे भाई और भतीजी पर भी गुस्से में जानवर बन चुके वीपिन ने हमला कर दिया, जिससे वे दोनों घायल हो गए। आनन-फनन में तीनों को घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने नीलू को मृत घोषित कर दिया। मृतिका नीलू के पिता हरपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वीपिन और उसके दो अन्य भाई अशोक और राजीव के खिलाफ भी केस दर्ज कर घटना में कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्यारोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग