14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडीजी के सामने हुआ स्कूल छात्र का अपहरण, फिर क्यों बजीं यूपी पुलिस के लिए तालियां,पढ़िए इस खबर में

एडीजी बरेली जोन प्रेम प्रकाश ने छात्राओं को जानकारियां दी। कैसे यूपी 100, वीमेन पॉवर लाइन काम करती है।इसका डेमो खुद छात्राओं से करवा के दिखवाया।

2 min read
Google source verification
moradabad

मुरादाबाद: महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा को लेकर आज शहर के आर एस डी एकेडमी स्कूल में एक कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें एडीजी बरेली जोन प्रेम प्रकाश ने छात्राओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। यही नहीं उन्होंने यूपी पुलिस कैसे काम करती है और कैसे यूपी 100 और वीमेन पॉवर लाइन काम करती है। इसका डेमो खुद छात्राओं से करवा के दिखवाया। सब उस समय हतप्रभ रह गए जब खुद एडीजी ने एक टीचर से यूपी 100 पर एक छात्र के अपहरण की सूचना दिलवाई। जब टीचर बात कर ही रही थी। यूपी 100 की दो पीआरवी टीम स्कूल में पहुंच गयीं। बाद में उन्हें बताया गया कि ये टेस्ट काल था। इसमें सभी को समझाया गया कि यूपी 100 दुनिया की सबसे तेज रिस्पोंस सर्विस में से एक है।

'पुलिसवाले अंकल, पापा मेरे और मम्मी के साथ करते हैं यह काम, मना करने पर...'

एग्जाम देने आई छात्रा के साथ रेप,आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर

एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम लगातार पुलिस द्वारा जारी रहेंगे। ताकि छात्र छात्राओं के साथ आम लोग भी जागरूक होंगे। आज सभी को सतर्क रहने की जरुरत है।

यही नहीं इसके बाद एडीजी ने वीमेन पॉवर लाइन 1090 पर भी एक टीचर से शिकायत दर्ज करवाई और बताया कि यूपी पुलिस आपकी शिकायतों को लेकर कितनी तत्पर है और कितनी तेजी से मदद करती है। जिस पर छात्राओं और स्टाफ ने खूब तालियां बजाई। यही नहीं स्कूल टीचर की तरह एडीजी ने छात्राओं को यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भी शिकायत दर्ज करवाने के बारे में जानकारी दी।

आॅपरेशन के दौरान महिला के पेट में मिला कुछ ऐसा कि डॉक्टर भी रह गए हैरान

दोस्त गया था बाहर तो उसके घर पहुंचा युवक और पत्नी के साथ करने लगा ऐसा काम फिर...

इससे पहले एंटी रोमियो प्रभारी सीओ कोतवाली पूनम मिश्रा ने भी छात्राओं को विस्तार से बताया कि कैसे आप अपने को सेफ रखते हुए अपने खिलाफ होने वाली छेड़छाड़ व् अपराध को रोक सकती हैं। उन्होंने कहा बस एक बात याद रखें शिकायत करने में हिचके नहीं। कार्यशाला में एसएसपी जे रविन्द्र गौड के साथ एसपी सिटी अंकित मित्तल व एएसपी अपर्णा गुप्ता व् एसपी ट्रैफिक सतीश चन्द्र भी मौजूद रहे।