30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad News: मां-भाई के साथ बांग्लादेश से मुरादाबाद पहुंचा अजय, बोला- वीजा बनवाकर जल्द जूली भी आएगी

Moradabad News: मां सुनीता और भाई विजय अपने बड़े भाई अजय को लेकर बांग्लादेश से पहुंचा मुरादाबादढाई महीने बाद अजय बांग्लादेश से बॉर्डर कर भारत लौट आया है। वह सोमवार देर शाम को मुरादाबाद पहुंचा। उसने बताया कि उसकी पत्नी जूली वीजा बनवाकर जल्द मुरादाबाद आ जाएगी।  

2 min read
Google source verification
Moradabad News

मां सुनीता और भाई विजय के साथ अजय

Moradabad News: मां सुनीता और भाई विजय अपने बड़े भाई अजय को लेकर बांग्लादेश से पहुंचा मुरादाबादढाई महीने बाद अजय बांग्लादेश से बॉर्डर कर भारत लौट आया है। वह सोमवार देर शाम को मुरादाबाद पहुंचा। उसने बताया कि उसकी पत्नी जूली वीजा बनवाकर जल्द मुरादाबाद आ जाएगी। अजय ने चोट लगने के बारे में बताया कि उसका पत्नी जूली से विवाद हो गया था और जूली ने उसके सिर पर वार कर दिया था। घायल होने पर उसकी पत्नी ने ही बांग्लादेश में इलाज कराया। उसने बताया कि परिवार वालों से मनमुटाव होने की वजह से पत्नी के पास बांग्लादेश चला गया था। पुलिस और परिवार के लोगों के बार-बार फोन आने की वजह से वह लौटा। जूली भी जल्द ही वीजा लेकर यहां आएगी।


अजय ने बताया कि जूली को उसने पहले ही बता दिया था कि शादी करने से पहले उसे धर्म परिवर्तन करना होगा। इसके लिए जूली तैयारी हो गई थी। इसके बाद अगस्त 2022 में जूली अपनी बेटी हलीमा को लेकर उसके घर आ गई थी। यहां आकर जूली ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था। इसके बाद हम दोनों ने परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में मंदिर में शादी कर ली थी। 15 दिन बाद जूली वापस बांग्लादेश चली गई थी। कुछ दिन बाद ही जूली फिर यहां आ गई। जूली दोबारा आई और तीन माह रुकने के बाद फिर से चली गई थी।

घर से मनमुटाव होने की पत्नी को दी थी जानकारी
अजय ने बताया कि परिवार से मनमुटाव हो गया था। उसने जूली को ये जानकारी फोन पर दी थी। तब जूली ने ही उससे कहा कि बॉर्डर पर आ जाएं। यहां से वह खुद बॉर्डर पार करा देगी। पांच मई 2023 को अजय बांग्लादेश के लिए रवाना हो गया था। वहां पति-पत्नी में विवाद हो गया था। जिसमें जूली ने अजय के सिर में चूल्हे का स्टैंड मार दिया था। जिसमें वह घायल हो गया था। इसके बाद जूली ने ही उसका उपचार करा दिया था। मंगलवार शाम अजय जूही के घर रवाना हो गया था। बॉर्डर पार करने के बाद पश्चिम बंगाल में दाखिल हो गया था। अजय ने बताया कि उसकी पत्नी वीजा बनवाकर मुरादाबाद आएगी। उधर सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने बताया कि अजय को उसकी मां और भाई पश्चिम बंगाल से लेकर आए हैं।

मां और भाई अजय को लाएं, इंटेलीजेंस ने भी की पूछताछ
खबर है कि सिविल लाइन थाना पुलिस की तरफ से पूछताछ पूरी होने के बाद सोमवार को कांट रोड पर स्थित स्थानीय अभिसूचना विभाग (इंटेलिजेंस) के कार्यालय में भी अजय सैनी उसकी मां सुनीता और भाई विजय से पूछताछ हुई है। अभिसूचना अधिकारियों ने अजय और उसकी मां से लंबी पूछताछ की है। इस दौरान जूली के मुरादाबाद आने से लेकर अजय के बांग्लादेश जाने और वहां से वापस लौटने तक के बारे में कई सवालों पर पूछताछ हुई है। इंटेलिजेंस ऑफिस से बाहर आते ही अजय ने हेलमेट लगाकर अपने भाई के साथ बाइक पर बैठकर वहां से निकल गया था।

Story Loader