
मुरादाबाद: कहते हैं कि अक्षय तृतीया पर सोने और अन्य जेवरात की खरीद शुभदायी होती है। लेकिन ये त्यौहार भी कैश की किल्लत की भेंट चढ़ गया। दुकानदारों को उम्मीद थी कि सूने पड़े बाजार में इस त्यौहार से रौनक आएगी। लेकिन ये हो न सका। शहर के सबसे बड़े ज्वेलर्स शोरूम तनिष्क में भी उम्मीद के मुताबिक खरीदारी करने लोग नहीं आये। यहां की मैनेजर अमृता शर्मा ने बताया कि लगभग चालीस प्रतिशत से अधिक का अंतर कैश न उपलब्ध होने से बाजार पर पड़ा है। क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से खरीदारी अभी कम ही लोग कर रहे हैं। जिसका असर आज देखने को मिला।
दरअसल पिछले कई दिनों से बाजार में अक्षय तृतीया को लेकर तैयारियां चल रही थीं। बड़े ज्वैलर्स के साथ ही मुख्य बाजारों के छोटे मोटे दुकानदारों ने खरीददारी की उम्मीद से ग्राहकों के लिए इंतजाम किये थे। लेकिन कैश की किल्लत ने व्यापारियों के चेहरे फीके कर दिए। जिस बाजार की उम्मीद थी वैसा नहीं हो पाया। पिछले कई सालों के मुकाबले चालीस प्रतिशत से अधिक ग्राहक टूटा। यही नहीं कई जगह खरीददारी के लिए ऑफर भी थे फिर भी ग्राहक नहीं बढे। सोने के व्यापारी इसे सीधे कैश की किल्लत से जोड़ रहे हैं। उनके मुताबिक एक तो बैंक और एटीएम से आसानी से कैश नहीं मिल पा रहा। फिर कई तरह की अफवाहों के चलते आम आदमी अब पैसा खर्चना नहीं चाह रहा जिस कारण बाजार गिर गया।
मेरठ में बाल विवाह रोकने के लिए बड़ी तैयारी, बहुत काम आएगी यह हेल्पलाइन
यहां बता दें कि बीते दो हफ्ते से अधिक समय से शहर और प्रदेश के अलग अलग शहरों के साथ ही देश के कई शहरों के एटीएम और बैंक ने कैश देना बंद कर दिया था। जिसको लेकर इन दिनों हल्ला मचा पड़ा है। व् कई तरह की अफवाहें भी तैर रहीं हैं। बैंक अधिकारी भी संतोषजनक जबाब नहीं दे पा रहे हैं। जिससे लोग और अधिक चिंतित हो रहे हैं। सबसे ज्यादा बुरा हाल कस्बों के एटीएम का है।
Published on:
18 Apr 2018 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
