30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: यूपी के इस जिले में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट, घरों में रहने की सलाह

Alert Of Heavy Rain In UP: यूपी के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बाराबंकी और लखनऊ के बाद अब प्रतापगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमानों के मद्देनजर 16 सितंबर तक भारी बारिश, आंधी तूफान, अतिवृष्टि और आकाशीय बिजली की आशंका व्यक्त करते हुए बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। लोगों से कहा गया है कि जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather: यूपी के इस जिले में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट, घरों में रहने की सलाह

UP Weather: यूपी के इस जिले में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट, घरों में रहने की सलाह

UP Weather Update: जिले के अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतापगढ़ के लिए मौसम विभाग लखनऊ ने पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार 14 सितम्बर से 16 सितम्बर तक भारी बारिश, आंधी तूफान, अतिवृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है।

इसको लेकर जारी एडवाइजरी के अनुसार यदि आवश्यक न हो तो खराब मौसम की स्थिति में घर से बाहर न निकलें। यदि बाहर हैं तो बिजली के तारों के नीचे, बिजली के खम्भों एवं ट्रान्सफार्मर के समीप न खड़े हों। अपने पशुओं को खराब मौसम अथवा बारिश की स्थिति में खुले में न छोड़े और न ही उनको पेड़ के नीचे बांधकर रखें। पशुओं को खराब मौसम और बारिश की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर ही रखें।

आकाशीय बिजली से बचाव के लिये खेती के दौरान कृषक अपने साथ लकड़ी का छोटा पिढ़ा अथवा प्लास्टिक की बोरी साथ में अवश्य रखें और आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में उस पर ही अपना जितना हो सके छोटा आकार बनाकर बैठ जाये।

आकाशीय बिजली की स्थिति में कभी भी छायादार बड़े पेड़ के नीचे शरण न लें। आकाशीय बिजली की स्थिति में वाहन से यात्रा करने से बचें। आकाशीय बिजली से होने वाली घटनाओं से बचाव और पूर्व चेतावनी के लिए ''दामिनी'' एप का प्रयोग करें। इसके अलावा अन्य प्राकृतिक आपदाओं से राहत और बचाव के साथ अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिये विभिन्न आपदाओं के दौरान क्या करें-क्या न करें के बारे में अधिक जानकारी एडवाइजरी के लिए सचेत एप का हमेशा प्रयोग करें।

Story Loader