30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha Crime: India Pakistan एशिया कप क्रिकेट मैच पर यहां लगा था सट्टा

Amroha Crime News: शनिवार रात एशिया कप में India Pakistan के मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में SOG व सैदनगली पुलिस ने नगर के कनेटा मार्ग पर छापा मारा। जिसमें एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
news1-image_2.jpg

Amroha: पुलिस के मुताबिक सैदनगली व हसनपुर के दो सटोरिए एशिया कप के मैचों पर सट्टा लगा रहे हैं। अधिकारियों को पिछले कई दिन से इस बात की सूचना मिल रही थी। एसपी के आदेश पर शनिवार रात SOG एवं थाना सैदनगली पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद अली पुत्र शौकीन निवासी मोहल्ला कुरैशियान उझारी बताया जा रहा है। वह काफी समय से नगर के मोहल्ला कनेटा रोड स्थित मकान में रहकर क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने का कार्य कर रहा है। थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि पकड़े हुए गए युवक से सट्टा पर्ची पकड़ी गई हैं। India Pakistan मैच पर मोटा सट्टा लगाया गया था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें
करोड़ों अरबों क्रिकेट फैंस को उस समय थोड़ी निराशा हुई, जब शनिवार रात भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) का मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। श्रीलंका के कैंडी में खेला गया ये हाईवोल्टेज मुकाबला बारिश और खराब मौसम के चलते ड्रॉ रहा। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए। इसके बाद बारिश के कारण पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी ही नहीं कर पाई।

Story Loader