मुरादाबाद

UP News: निर्दयता की हद, गर्मी में बुग्गी न खींच पाए पशु को आग से जलाया, बुग्गी न खींच पाने पर मजदूर ने दी सजा

UP News: यूपी के मुरादाबाद में गोवंशीय पशु के पैरों में आग लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। गर्मी में भारी ईंटों से लदी बुग्गी को न खींच पाने पर भट्ठा मालिक ने पशु के पैरों में जलती पराली डालने का आदेश दिया।

less than 1 minute read
UP News: निर्दयता की हद, गर्मी में बुग्गी न खींच पाए पशु को आग से जलाया..

UP News Today: मुरादाबाद के बदायूं रोड पर स्थित एक ईंट भट्ठे में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। गर्मी के चलते ईंटों से लदी बुग्गी को न खींच पाने पर गोवंशीय पशु के पैरों में आग लगा दी गई। इस पशु क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद हिंदू संगठनों में भारी रोष व्याप्त हो गया है।

गोवंशीय पशु को जलती पराली से तकलीफ

वीडियो में देखा जा सकता है कि गोवंशीय पशु भारी ईंटों से लदी डनलब (बुग्गी) को खींचने में असमर्थ है। इसके बाद भट्ठा मालिक ने डनलब चालक से पशु के पैरों के नीचे आग लगाने को कहा। चालक ने पशु के पैरों के नीचे पराली डालकर आग लगा दी। आग लगने के बाद पशु परेशान होकर पैर मारने लगा, जिससे उसकी तकलीफ और भी बढ़ गई।

कार्रवाई की मांग

यह घटना वायरल होने के बाद राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष कौशल किशोर वंदेमातरम ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं में इस क्रूरता को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलने के बाद मुरादाबाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, और मामले की जांच जारी है।

Also Read
View All

अगली खबर