13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Taj Mahal Controversy : आजम खान का पलटवार, इतना बोलकर भी भाजपा कुछ नहीं करती है तो ये राजनीतिक कमजोरी है

Azam Khan ने भाजपा पर किया तीखा प्रहार, Tajmahal ही क्यों दिल्ली के संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, कुतुबमीनार, लाल किला सब धवस्त कराया जाए

2 min read
Google source verification
azam khan

azam khan

रामपुर. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक संगीत सोम के Tajmahal को 'गद्दारों' ने बनवाया है इस बयान पर सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने भी पलटवार किया है। Azam Khan ने कहा, जिन साहब (संगीत सोम ) जिनका मैं नाम नहीं ले रहा हूं, और ना ही उन्हें कुछ जवाब नहीं दे रहा लेकिन जो खुद गोश्त के कारखाने चलाते हैं वह कुछ ना ही बोले तो अच्छा है। इस पर पीएम मोदी और सीएम योगी फैसला करें।

Azam Khan ने आगे कहा, मैंनें तो पहले ही इस बात का समर्थन करता हूं कि गुलामी की तमाम निशानियों को मिटा देना चाहिए। वैसे सारे निशानियों को हटाना चाहिए जिसमें से कल के शासकों की बू आती हो। आज़म खान ने कहा, मैंने तो पहले ही कहा था कि सिर्फ ताजमहल ही क्यों दिल्ली के संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, कुतुबमीनार, लाल किला और आगरा का सिर्फ Taj Mahal ही क्यों लाल किला ये सब गुलामी की निशानियां है। इनको भी तुड़वा देना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि मुगल हिंदुस्तान पर काबिज हुए, वो किन हालात में आए, कौन लेकर आया, अगर इसपर बात होगी तो बहस ही होगा और लोगों में सिर्फ कड़वाहट ही आएगी और अगर मैं ज्यादा बोल गया तो लोगों को बुरा भी लग जाएगा, इसलिए हम वो बात करना ही नहीं चाहते हैं। हमने तो बड़े बादशाह( पीएम मोदी) और छोटे बादशाह ( सीएम योगी ) से अपील भी की है कि आप अगर इन निशानियों को तोड़ने जाएंगे तो मैं साथ चलकर उनकी मदद करूंगा। पहला फावड़ा आप मारना दूसरा हमारा होगा। लेकिन मैं समझाता हूं कि ये राजनीतिक नपुंसकता है, ये तो कहने के बाद भी कदम पीछे हटा लेंगे, जो गुलामी की निशानी कह रहे हैं। उनका पूरे देश पर राज है, इस वक्त कब्जा है, अगर वो हिम्मत नहीं कर रहे तो इसे राजनैतिक नपुंसकता ही कहेंगे।

आपको बतादें कि Sangeet Som के बयान प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी कहा कि क्या पीएम मोदी Lal Quila पर राष्ट्रीय झंडा फहराना बंद करेंगे। हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा कि यह बहुत आश्चर्यजनक है कि जिसने संविधान की शपथ ली है, वह अहंकार और अज्ञानता से बात कर रहा है।