13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा नेता आजम खान ने योगी सरकार से कर दी ऐसी मांग कि भाजपा में मची खलबली

आजम खान ने योगी सरकार के कई फैसलों को लेकर जमकर वार किये।

2 min read
Google source verification
Azam Khan

रामपुर। सपा नेता आज़म खान हमेशा अपने दिए गये बयानों से सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने भाजपा विधायक पर लगे रेप की कड़े शब्दों में आलोचना की और साथ ही साथ अम्बेडकर की प्रतिमा को भगवा रंग में रंगने पर पर भाजपा पर वार किया।

यह भी पढ़ें-अखिलेश व मायावती की राह चली योगी सरकार, इतने बड़े घोटाले पर साधी चुप्पी

बदायूं में अम्बेडकर की प्रतिमा को भगवा रंग में रंगने पर सपा नेता आज़म खान ने कहा देखिए रंग तो अपने हाथ का है जिस रंग में चाहे रंग दो। सब अल्लाह के रंग हैं। भगवा भी अल्लाह का रंग है। उसी का बनाया हुआ है। अब बाबा साहब किस रंग के थे ये तो मुझे नहीं मालूम। मैं तो ये जानता हूं कि कुदरती रंग के होंगे लेकिन बाबा साहब ने तो बस एक ही बार धर्म बदला था रंग नहीं।

य़ह भी पढ़ें-अमेजन से सामान मंगाकर बायर्स ने लगाया 40 लाख का चूना, तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान

स्वामी चिन्मयानन्द से योगी सरकार द्वारा बलात्कार का केस वापस लेने के फैसले पर सपा नेता आज़म खान ने कहा कि अगर 302 के मुकद्दमे वापस हो सकते हैं। लूट आगजनी, दंगा फसाद भड़काने व कराने, अपने हाथ से पुलिस गनर को मारने के मुकद्दमे वापस हो सकते हैं तो फिर इस पर कोई एतराज नहीं होना चाहिए। इंतजार करना चाहिए कि साक्षी महाराज का मुकद्दमा किस दिन वापस होगा। मैं ये मांग करता हूं कि अकेले चिन्मयानन्द जी का मुकद्दमा वापस करना साक्षी महाराज के साथ बड़ी ना इंसाफी होगी।

यह भी पढ़ें-सूदखोर ने विधवा महिला के साथ में किया ऐसा काम , मचा गया हड़कंप

पहले साक्षी का मुकद्दमा वापस हो उसके बाद चिन्मयानन्द का। साथ ही देश के जितने बलात्कारी हैं, उन सब के मुकद्दमे वापस होने चाहिए। जब सुप्रीम कोर्ट के 4 जज ये कह रहे हैं कि हमें जनता से न्याय चाहिए। हम मुकद्दमा जनता की अदालत में रखेंगे। अब राष्ट्र को देश का भविष्य तय करना है तो फिर क्यों कानून की बात करते हैं। अब कहां कानून है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए क्लिक करें

उत्तराखंड में फर्ज़ी तस्वीर पर कितने गरीब कमज़ोर मुसलमानों की दुकानें जला कर खाक कर दी गयीं। हा ये बड़ी नाइंसाफ़ी की बात है कि चिन्मयानन्द का बलात्कार का मुकद्दमा वापस हो और साक्षी महाराज का भी। साक्षी महाराज तो सांसद भी हैं उन्हें तो वैसे भी संवैधानिक अधिकार बनता है कि उन पर कोई मुकद्दमा न चले चाहे वे कुछ भी करें।

उन्नाव विधायक पर रेप का आरोप
उन्नाव में भाजपा विधायक पर बलात्कार के आरोप पर आज़म खान ने कहा कि ये मुकद्दमे भी वापस करिए। अब ज़रूरत क्या है थाने की न पुलिस की, न अदालतों की भारतीय जनता पार्टी को चाहिए सब को साथ लेकर चले। सारे अपराधियों के वोट लें। सब से चुनाव लड़वाएं, अदालतों के दरवाजे बंद कर दें और जेलों के दरवाजे खोल दें।