
मुरादाबाद: विपक्ष पर संसद न चलने का आरोप लगाकर सत्ताधारी भाजपा ने आज सामूहिक उपवास का ऐलान किया था। जिसमें सभी सांसदों से अपने अपने क्षेत्रों में उपवास पर बैठने के निर्देश थे। लेकिन मुरादाबाद में खुद सांसद सर्वेश सिंह पार्टी के इस कार्यक्रम को लेकर गंभीर नजर नहीं आये। सुबह दस बजे से आयोजित कार्यक्रम में वे खुद अपने विधायक पुत्र सुशांत सिंह के साथ उपवास स्थल पर पहुंचे। सांसद ने आरोप लगाया कि विपक्ष जानबूझकर संसद नहीं चलने देना चाहती,जिससे जनता के करोड़ों रुपये बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे जनता में ये सन्देश जाएगा कि कौन जनता के लिए काम कर रहा है कौन नहीं।
शहर के कंपनी बाग़ स्थित गांधी पार्क में सुबह दस से पांच बजे उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें दस बजे कुछ ही कार्यकर्ता पहुंचे थे। हां शहर विधायक रितेश गुप्ता जरुर पहले पहुंचे थे। लेकिन जिनके निर्देशन में उपवास का कार्यक्रम था वे खुद बारह बजे के बाद आये। जिससे तमाम तरह की चर्चाएं उपवास स्थल पर होती रहीं।
वहीँ पत्रकारों के सवाल पर सांसद ने कहा कि ये जरुरी था,वे सदन में चर्चा के बजाय सिर्फ हंगामा कर रहे थे। जिससे जनता के करोड़ों रूपए से चलने वाली संसद ठप हो गयी। इसलिए अब सिवाय उपवास के कोई चारा नहीं था। इसके साथ ही उन्नाव में भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर कार्यवाही को लेकर सांसद ने राज्य सरकार का बचाव किया। अब राज्य सरकार ने सीबीआई जांच का आदेश दे दिया है,जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।
भारत के स्टार क्रिकेटर रहे कपिल देव पहुंचे नोएडा बच्चों के लिए कही ये बड़ी बात-देखें वीडियो
यहां बता दें कि आज भाजपा ने सभी जिलों पर सामूहिक उपवास का ऐलान किया था। जिसमें कांग्रेस व् अन्य विपक्षी दलों द्वारा संसद में जिस प्रकार का रवैया अपनाया गया और संसद नहीं चलने दी गयी। जिस कारण कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव नहीं आ पाए। जिसका ठीकरा पूरी तरह भाजपा विपक्ष पर फोड़ना चाहती है। जिसके लिए देश में पहली कोई केंद्र सरकार इस तरह सामूहिक उपवास का कार्यक्रम रख रही है।
Published on:
12 Apr 2018 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
