
मुरादाबाद: संसद न चलने की बात कहकर भाजपा द्वारा आज एकदिन का उपवास आयोजित किया गया था। मुरादाबाद में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह दस बजे से उपवास का आह्वान किया गया था। लेकिन यहां खुद सांसद सर्वेश सिंह ही दो घंटा देरी से पहुंचे। लेकिन अभी तो सांसद ही देरी से आये थे। उपवास में से ही कुछ कार्यकर्ता गांधी पार्क के पास लगे ठेलों पर खाने पीने पहुंच गए। इसकी भनक जब मीडिया कर्मियों को लगी तो वे पहुंचे और मीडिया के कैमरे देख भाजपाई मुंह छिपाते भागते नजर आये।
शहर के कम्पनी बाग के शहीद स्मारक गांधी मूर्ति के नीचे भाजपा का एक दिन का उपवास कार्यक्रम रखा गया था। सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओ का उपवास स्थल पर पहुचना शुरू हो गया था। उपवास सुबह दस बजे से पांच बजे तक चलना था। लेकिन भाजपा के ज्यादा तर कार्यकर्ता कम्पनी बाग में खड़े खाने के ठेले व गन्ने के रस के ठेले पर खाना खाते हुए और गन्ने का रस पीते हुए नज़र आये। भाजपा कार्यकर्ताओं में पूर्व पार्षद पार्षद पति व अन्य कार्यकर्ताओ ने खाना खाया और गन्ने का जूस पीकर उपवास स्थल पर जा कर बैठ गए। खाना खाते समय और गन्ने का रस पीते हुए जब कार्यकर्ताओं ने कैमरा चलते हुए देखा तो सब ने खाने के ठेले से हटाना शुरू कर दिया।
यहां बता दें कि ठीक इसी तरह दिल्ली में भी कांग्रेस के सामूहिक उपवास कार्यक्रम की भद्द उसके ही नेताओं के छोले भटूरे खाते हुए फोटो आने से पिटी थी। वही चीज यहां भाजपाइयों ने भी दोहरा दी। जबकि पता था कि मीडिया कर्मी भी मौजूद थे। सांसद के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वैसे ही देर से पहुंचे थे और फिर कुछ घंटे उन्हें भूख बर्दाश्त नहीं हुई और पास लगे खाने के ठेलों तक खींच ले गए। इससे ये तो साबित हो गया कि भाजपा सिर्फ राजनीतिक दिखावे से ज्यादा इस उपवास से नहीं करने जा रही।
Published on:
12 Apr 2018 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
