30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Iram Murder Case : मुरादाबाद से पत्नी इरम खान को लाया नैनीताल घुमाने, होटल में खिलाया सल्फास, जाने पूरा मामला

UP Crime: मुरादाबाद की इरम खान की हत्या उसके पति ने ही की थी। वह इरम खान को घुमाने के बहाने नैनीताल लेकर गया था। मौका पाकर उसने उसे होटल में सल्फास खिला दिया था।

2 min read
Google source verification
Iram Murder Case : मुरादाबाद से पत्नी इरम खान को लाया नैनीताल घुमाने, होटल में खिलाया सल्फास

Iram Murder Case : मुरादाबाद से पत्नी इरम खान को लाया नैनीताल घुमाने, होटल में खिलाया सल्फास

UP Crime News: 1 अगस्त को मुरादाबाद निवासी इरम की लाश नैनीताल के एक होटल में मिली थी। इसके बाद परिजनों ने उसकी पहचान करते हुए उसके पति गुलजार पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने इरम का बिसरा जांच के लिए रुद्रपुर भेज दिया था। बिसरा की रिपोर्ट मिलने पर मौत के कारणों का खुलासा हो गया।

रविवार को नैनीताल की CO विभा दीक्षित ने बताया कि बिसरा रिपोर्ट में सल्फास के सेवन से इरम की मौत होने की पुष्टि हुई है। आरोपी मोहम्मद गुलजार निवासी करूला रहमत नगर गली नंबर- 4 नियर गुलाम ए रसूल मस्जिद थाना कटघर जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया है।

इरम पर बना रहा था मुकदमा वापस लेने का दबाव
बिसरा रिपोर्ट व पुलिस की तहकीकात में कई तथ्य सामने आए हैं। SO रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि पूर्व से ही गुलजार का आपराधिक इतिहास रहा है। गुलजार के खिलाफ पूर्व से ही मारपीट अन्य मुकदमे दर्ज हैं। पूर्व में इरम ने गुलजार के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।

गुलजार की दूसरी पत्नी थी इरम
पुलिस तहकीकात में पता चला है कि गुलजार ने इरम से दूसरा निकाह किया था। पूर्व की पत्नी से गुलजार को दो बच्चे हैं। इरम की मौत के 20 दिन बाद भी उसके मोबाइल का पता नहीं चल पया है। SO ने बताया कि आरोपी ने होटल से खाने व कई चीजों को कमरे से कूडे़ के बहाने फेंक दिया था जिसमें इरम का मोबाइल भी था। मोबाइल की खोजबीन की जा रही है।

यह था पूरा मामला
पुलिस ने नैनीताल के एक होटल में 1 अगस्त को महिला पर्यटक इरम खान का शव बरामद किया था। बिसरा रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि इरम के साथ होटल में ठहरे गुलजार ने ही सल्फास देकर उसकी जान ली थी। पुलिस ने गुलजार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

20 दिन पहले मुरादाबाद निवासी गुलजार वहीं की इरम खान को लेकर नैनीताल के एक होटल में ठहरा था। पुलिस की मौजूदगी में होटलकर्मियों ने दरवाजा खोला तो बेड पर इरम का शव पड़ा था जबकि गुलजार फरार था। नैनीताल पहुंची इरम की मां जुबेदा खातून, बहन फरहीन और ममेरे भाई शारिक ने पुलिस को बताया था कि गुलजार एक साल से इरम को परेशान कर रहा था।

हत्या के बाद पुलिस के पास गया था आरोपी पति
नैनीताल पुलिस गुलजार की तलाश मुरादाबाद में कर रही थी तभी वह अपनी वकील साथी को लेकर तल्लीताल थाने पहुंच गया। तब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने और आरोपित के विरुद्ध कोई साक्ष्य नहीं होने के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। बयान लेकर उसे छोड़ दिया गया। मौत के कारण जानने के लिए पुलिस ने बिसरा रुद्रपुर लैब भेजा।

रविवार को CO विभा दीक्षित ने बताया कि बिसरा रिपोर्ट में सल्फास के सेवन से इरम की मौत होने की पुष्टि हुई है। मामले के आरोपित करूला रहमत नगर गली नंबर-चार, निकट गुलाम रसूल मस्जिद थाना कटघर जिला मुरादाबाद निवासी मोहम्मद गुलजार पुत्र सादिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि इरम व गुलजार दोनों की यह दूसरी शादी थी। इरम ने 2020 में गुलजार पर दुष्कर्म की प्राथमिकी भी कराई थी। यह मामला मुरादाबाद न्यायालय में चल रहा है। इसी वजह से गुलजार ने उसे रास्ते से हटाने के लिए नैनीताल लाकर सल्फास खिलाकर मार डाला।

Story Loader