10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kundarki By Election: पुलिस कार्रवाई से सपा खेमे में खलबली, सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और समर्थकों पर केस

Kundarki By Election: कुंदरकी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी हाजी रिजवान और उनके बेटे के खिलाफ मूंढापांडे थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Case against SP candidate Haji Rizwan from Kundarki

Kundarki By Election

Kundarki By Election: कुंदरकी विधान सभा क्षेत्र (Kundarki By Election) से सपा के प्रत्याशी पूर्व विधायक मोहम्मद रिजवान और उनके बेटे के खिलाफ मूंढापांडे थाने में केस दर्ज किया गया है। सपा प्रत्याशी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह थाने के सामने पुलिस कर्मियों से अभद्रता कर रहे हैं।

बोल रहे हैं कि मुझे जेल में डाल दें और भाजपा प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दे दें। मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव (Kundarki By Election) में सपा के उम्मीदवार हाजी रिजवान छह नवंबर की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अपने बेटे और अन्य समर्थकों के मूंढापांडे थाने के गेट पर गाड़ियां लेकर पहुंच गए।

उन्होंने पुलिस कर्मियों को अपशब्द कहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह लोकतंत्र की हत्या मत कीजिए, अगर भाजपा उम्मीदवार को जीत दिलानी ही है तो बिना चुनाव के ही उन्हें ही विजयी घोषित कर डालो, इतना ही नहीं कुछ उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया।

यह भी पढ़ें:नदी पार करते हुए बह गईं सात महिलाएं, दो लापता, पांच को बचाया

बता दें कि सपा उम्मीदवार थाने में किसी कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए पहुंचे थे जिसके बाद यह पूरा घटनाक्रम हुआ था। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि प्रसारित वीडियो के आधार पर मामले में प्राथमिकी पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग