31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम का मतलब नहीं बता पाए कंपोजिट स्कूल के बच्चे, प्रिंसिपल निलंबित

Moradabad News: मुरादाबाद के DM मानवेंद्र सिंह ने सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चे उनके कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए।

less than 1 minute read
Google source verification
children-of-composite-school-could-not-tell-meaning-to-dm-in-moradabad.jpg

Moradabad News Today: डीएम मानवेंद्र सिंह ने कंपोजिट स्कूल दांग नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया तो कायाकल्प का कार्य आधा-अधूरा मिला। सहायक अध्यापक नमिता गुप्ता बगैर स्वीकृति लिए अवकाश पर चली गई थी। इस मामले में डीएम ने अध्यापिका का वेतन रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने कक्षा चार और पांच में जाकर बच्चों से किताब को पढ़वाया।

उन्होंने पुस्तक में लिखे शब्दों के अर्थ पूछे तो कोई भी बच्चा सही उत्तर नहीं दे सका। इस मामले में उन्होंने प्रधानाध्यापक को पढ़ाई का स्तर ठीक करने की हिदायत दी। डीएम ने विद्यालय में दिए जाने वाले मिड डे मिल के मेनू के अनुसार बनी तहरी को खाकर टेस्ट किया। इस दौरान विद्यालय में रखे दूध की जांच कराने के लिए मौके पर खाद एवं औषधि विभाग के अधिकारी को बुलाया और दूध का सैंपल भर कर उसे चेक कराया।

यह भी पढ़ें:सता रही यूपी की सर्दी, कोहरे ने हाल किया बेहाल, इन शहरों में बारिश का अलर्ट

निरीक्षण में पाया गया कि एक कक्ष में तीन कक्षाएं और दूसरे कक्ष में दो कक्षाएं एक साथ चलाई जा रही हैं। विद्यालय में पांच कमरे उपलब्ध हैं। यहां चार अध्यापक भी कार्यरत है। गंभीर अनियमितता पाए जाने पर डीएम ने प्रधानाध्यापक तहव्वुर हुसैन को निलंबित कर बीएसए को विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्कूल में अध्यापकों को मन से पढ़ाना होगा। मनमानी अधिक दिनों तक नहीं चल पाएगी। जिलाधिकारी के निरीक्षण की जानकारी मिलने के बाद आसपास के स्कूलों के अध्यापक सकते में आ गए हैं।

Story Loader