8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वजह से घर, फ्लैट और प्लॉट खरीदना अब हो जाएगा और भी महंगा!

Highlights: -सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव हुआ तैयार -रजिस्ट्री पर बढ़ेगा स्टांप शुल्क -15 जुलाई तक लिखित आपत्ति करा सकते हैं दर्ज

2 min read
Google source verification

मुरादाबाद। अगर आप भी घर, फ्लैट या प्लॉट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब अधिक जेब धीली करने को तैयार हो जाइए। कारण, जनपद में प्रशासन दस फीसद सर्किल रेट बढ़ाने पर विचार कर रहा है। वहीं इसके चलते रजिस्ट्री व स्टांप शुल्क में भी वृद्धि हो जाएगी। जिसके बाद घर, फ्लैट व प्लाट खरीदना और महंगा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: PAK के टीवी चैनल को रामपुर की बेगम का फोटो इस्तेमाल करना पड़ा भारी, नोटिस के बाद हटाए गए सभी सीन

बता दें कि इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। वहीं 15 जुलाई तक जनता की आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। स्टांप एवं निबंधन विभाग के मुताबिक अगर किसी भी नागरिक को सर्किल रेट को लेकर आपत्ति है तो वह 15 जुलाई तक प्रशासन कार्यालय में पत्र देकर आपत्ति दर्ज करा सकता है। इन आपत्तियों का निस्तारण 25 जुलाई को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में किया जाएगा। इसके बाद नए सर्किल रेट की सूची को जारी कर दिया जाएगा।

एआईजी स्टांप एवं निबंधन मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी एक अगस्त से नए सर्किल रेट की सूची के आधार पर ही जमीन या फ्लैट की रजिस्ट्री की जाएगी। प्रस्तावित सर्किल रेट की सूची सभी प्रशासनिक कार्यालयों और तहसील में उपलब्ध है। सर्किल रेट में दस फीसदी की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। आगामी एक अगस्त से नए सर्किल रेट के आधार पर ही स्टांप शुल्क की वसूली होगी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में तेज बारिश के लिए अगस्त तक करना होगा इंतजार

यह है नया सर्किल रेट

लोकोपुल से चरण सिंह चौक- 55000- 58000

चरण सिंह चौक से गागन तक- 44000- 46000

प्रभात मार्केट से रामगंगा पुल- 44000- 50000

कोहिनूर तिराहे से टीपी नगर- 42000 -44000

चिडिय़ा टोला से चरण सिंह चौक -44000 46000

मानसरोवर कालोनी से मझोली -44000 -46000

फव्वारा तिराहा से महिला थाना 69000- 76000

साई मंदिर रोड से 24 मीटर रोड 48000- 53000

पीएसी तिराहे से थाना सिविल लाइन 39000- 43000

बंगला गांव से पुलिस लाइन तक 39000- 43000

वेव सिनेमा से सेल टैक्स ऑफिस तक 39000- 43000

सेल टैक्स ऑफिस से विवेकानंद तक 37000- 41000

पाश्र्वनाथ माल से आशियाना तक 35000 -39000

नवीन नगर मानसरोवर स्कूल तक 52000- 57000

पाकबड़ा कैलसा रोड 100 मीटर तक 17000- 19000

डींगरपुर रोड से हाशमपुर चौराहा तक 17000- 19000

नंदन स्वीट्स से पीएमएस क्रास मॉल 48000- 53000


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग