
मुरादाबाद। अगर आप भी घर, फ्लैट या प्लॉट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब अधिक जेब धीली करने को तैयार हो जाइए। कारण, जनपद में प्रशासन दस फीसद सर्किल रेट बढ़ाने पर विचार कर रहा है। वहीं इसके चलते रजिस्ट्री व स्टांप शुल्क में भी वृद्धि हो जाएगी। जिसके बाद घर, फ्लैट व प्लाट खरीदना और महंगा हो जाएगा।
बता दें कि इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। वहीं 15 जुलाई तक जनता की आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। स्टांप एवं निबंधन विभाग के मुताबिक अगर किसी भी नागरिक को सर्किल रेट को लेकर आपत्ति है तो वह 15 जुलाई तक प्रशासन कार्यालय में पत्र देकर आपत्ति दर्ज करा सकता है। इन आपत्तियों का निस्तारण 25 जुलाई को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में किया जाएगा। इसके बाद नए सर्किल रेट की सूची को जारी कर दिया जाएगा।
एआईजी स्टांप एवं निबंधन मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी एक अगस्त से नए सर्किल रेट की सूची के आधार पर ही जमीन या फ्लैट की रजिस्ट्री की जाएगी। प्रस्तावित सर्किल रेट की सूची सभी प्रशासनिक कार्यालयों और तहसील में उपलब्ध है। सर्किल रेट में दस फीसदी की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। आगामी एक अगस्त से नए सर्किल रेट के आधार पर ही स्टांप शुल्क की वसूली होगी।
यह है नया सर्किल रेट
लोकोपुल से चरण सिंह चौक- 55000- 58000
चरण सिंह चौक से गागन तक- 44000- 46000
प्रभात मार्केट से रामगंगा पुल- 44000- 50000
कोहिनूर तिराहे से टीपी नगर- 42000 -44000
चिडिय़ा टोला से चरण सिंह चौक -44000 46000
मानसरोवर कालोनी से मझोली -44000 -46000
फव्वारा तिराहा से महिला थाना 69000- 76000
साई मंदिर रोड से 24 मीटर रोड 48000- 53000
पीएसी तिराहे से थाना सिविल लाइन 39000- 43000
बंगला गांव से पुलिस लाइन तक 39000- 43000
वेव सिनेमा से सेल टैक्स ऑफिस तक 39000- 43000
सेल टैक्स ऑफिस से विवेकानंद तक 37000- 41000
पाश्र्वनाथ माल से आशियाना तक 35000 -39000
नवीन नगर मानसरोवर स्कूल तक 52000- 57000
पाकबड़ा कैलसा रोड 100 मीटर तक 17000- 19000
डींगरपुर रोड से हाशमपुर चौराहा तक 17000- 19000
नंदन स्वीट्स से पीएमएस क्रास मॉल 48000- 53000
Updated on:
09 Jul 2020 02:38 pm
Published on:
09 Jul 2020 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
