
मोहर्रम मेले में दो पक्षों के बीच झड़प | AI Generated Image
Clashes between two parties in Moharram fair: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी नगर में मोहर्रम के अवसर पर आयोजित मेले के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी ने अचानक उग्र रूप ले लिया। काजीपुरा चौराहे के पास किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
रविवार को कुंदरकी कर्बला में ताजिया जुलूस के दौरान यह घटना घटी। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग ताजिया लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान चौराहे के पास किसी बात को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया, जो मारपीट में तब्दील हो गया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
इस झड़प में एक से दो लोगों के घायल होने की सूचना है, हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि कई लोगों को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराकर मामले को आगे बढ़ने से रोका।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की आशंका को देखते हुए कुंदरकी नगर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
07 Jul 2025 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
