
CM Yogi Moradabad Visit: सीएम योगी का मुरादाबाद दौरा आज! Image Source - Social Media
CM Yogi moradabad visit 1176 crore projects inauguration: मुरादाबाद को आज विकास योजनाओं की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जिले को 1176 करोड़ रुपये की कुल 110 परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इनमें 74 परियोजनाओं का लोकार्पण और 36 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। सीएम का यह दौरा सिर्फ विकास कार्यों तक सीमित नहीं होगा, बल्कि वह बच्चों से संवाद भी करेंगे और विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ जिले के विकास की समीक्षा करेंगे।
शासन से जारी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर 2:10 बजे बरेली से मुरादाबाद जिले के बिलारी तहसील स्थित पीपली गांव पहुंचेंगे। यहां वह अटल आवासीय विद्यालय समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान सीएम बच्चों से आमने-सामने बातचीत करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे।
बिलारी में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 3:10 बजे हेलिकॉप्टर से मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां से वह हनुमान वाटिका, वार म्यूजियम और संविधान पार्क का निरीक्षण करेंगे। शाम 4:30 बजे सीएम कांठ रोड स्थित 24वीं वाहिनी पीएसी में "युवा उद्यमी योजना" से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
शाम 5:40 बजे से 7:25 बजे तक मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और जिले में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम भी सर्किट हाउस में ही होगा।
बृहस्पतिवार सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री मुरादाबाद से संभल के बहजोई के लिए रवाना होंगे। सुबह 9:55 बजे वह बहजोई पुलिस लाइन पहुंचेंगे, जहां पुलिस लाइन का निरीक्षण और जनसभा का आयोजन होगा। संभल में सीएम डीएम कार्यालय समेत कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान उन्हें "संभल कल्कि तीर्थ विजन" का करीब 30 मिनट का प्रजेंटेशन भी दिखाया जाएगा। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोपहर 12:10 बजे मुख्यमंत्री बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Published on:
06 Aug 2025 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
