24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Yogi Moradabad Visit: सीएम योगी का मुरादाबाद दौरा आज! 1176 करोड़ की 110 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, बच्चों से करेंगे संवाद

CM Yogi Moradabad Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद में 1176 करोड़ रुपये की 110 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दौरे के दौरान वह बच्चों से संवाद, विभिन्न स्थलों का निरीक्षण और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे।

2 min read
Google source verification
cm yogi moradabad visit 1176 crore projects inauguration

CM Yogi Moradabad Visit: सीएम योगी का मुरादाबाद दौरा आज! Image Source - Social Media

CM Yogi moradabad visit 1176 crore projects inauguration: मुरादाबाद को आज विकास योजनाओं की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जिले को 1176 करोड़ रुपये की कुल 110 परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इनमें 74 परियोजनाओं का लोकार्पण और 36 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। सीएम का यह दौरा सिर्फ विकास कार्यों तक सीमित नहीं होगा, बल्कि वह बच्चों से संवाद भी करेंगे और विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ जिले के विकास की समीक्षा करेंगे।

बरेली से मुरादाबाद तक विकास का सफर

शासन से जारी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर 2:10 बजे बरेली से मुरादाबाद जिले के बिलारी तहसील स्थित पीपली गांव पहुंचेंगे। यहां वह अटल आवासीय विद्यालय समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान सीएम बच्चों से आमने-सामने बातचीत करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे।

निरीक्षण और कार्यक्रमों की श्रृंखला

बिलारी में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 3:10 बजे हेलिकॉप्टर से मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां से वह हनुमान वाटिका, वार म्यूजियम और संविधान पार्क का निरीक्षण करेंगे। शाम 4:30 बजे सीएम कांठ रोड स्थित 24वीं वाहिनी पीएसी में "युवा उद्यमी योजना" से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक और समीक्षा

शाम 5:40 बजे से 7:25 बजे तक मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और जिले में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम भी सर्किट हाउस में ही होगा।

संभल दौरे का कार्यक्रम

बृहस्पतिवार सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री मुरादाबाद से संभल के बहजोई के लिए रवाना होंगे। सुबह 9:55 बजे वह बहजोई पुलिस लाइन पहुंचेंगे, जहां पुलिस लाइन का निरीक्षण और जनसभा का आयोजन होगा। संभल में सीएम डीएम कार्यालय समेत कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान उन्हें "संभल कल्कि तीर्थ विजन" का करीब 30 मिनट का प्रजेंटेशन भी दिखाया जाएगा। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोपहर 12:10 बजे मुख्यमंत्री बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग