22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीमा के नाम पर मौत का खेल, दो हत्याएं कर 1 करोड़ से ज्यादा का क्लेम हड़पा, तीसरी की थी तैयारी

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने बीमा क्लेम के लिए दो हत्याएं करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह ने पहले बीमा कराया, खुद किस्तें भरीं और फिर अपने ही रिश्तेदारों को मौत के घाट उतार दिया।

2 min read
Google source verification
committing two murders grabbed claim of 1 crore in Sambhal

बीमा के नाम पर मौत का खेल..

Sambhal Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रजपुरा थाना पुलिस ने बीमा क्लेम के लिए दो हत्याएं करने वाले एक खतरनाक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य साजिशकर्ता वेदप्रकाश और कमल सिंह हैं। ये दोनों आरोपी अपने ही रिश्तेदारों को मौत के घाट उतारकर बीमा की बड़ी रकम हड़पने की साजिश में लगे थे।

बीमा कराकर खुद भरते थे प्रीमियम, फिर करते थे हत्या

एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि गिरोह के सदस्य पहले अपने टारगेट का जीवन बीमा कराते थे और उसकी किस्तें भी खुद भरते थे। बीमा के बाद उन लोगों की हत्या कर उसे हादसे का रूप दे देते थे, ताकि बीमा क्लेम मिल सके। अब तक की जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने दो लोगों की हत्या की और तीसरे की हत्या की तैयारी कर रहा था।

रिश्तेदार को बनाया शिकार, बीमा के नाम पर ली जान

गिरफ्तार मुख्य आरोपी वेदप्रकाश और कमल सिंह ने अपने ही रिश्ते के भांजे अमन (20), निवासी दिल्ली, को मौत के घाट उतार दिया। अमन पर उसे भरोसा था, जिसका फायदा इन दोनों ने उठाया। उन्होंने अमन के नाम से कई बीमा पॉलिसी कराईं और उसकी सौतेली मां व पिता को नामिनी बनाया।

15 नवंबर 2023 को अमरोहा जिले के रहरा थाना क्षेत्र में अमन की हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या की गई और बाद में इसे हादसा बताकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने सबूतों के अभाव में अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी।

क्लेम के रूप में हड़पे 1 करोड़ रुपये से अधिक

अमन की मौत के बाद एक बीमा पॉलिसी से 22 लाख रुपये की राशि उसकी सौतेली मां रूपाली के खाते में आ गई, जिसे गिरोह के सदस्यों ने आपस में बांट लिया। बाकी पॉलिसी के तहत करीब ढाई करोड़ रुपये और मिलने थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने गिरोह को गिरफ्तार कर लिया।

पहले भी की थी हत्या, 78 लाख रुपये हड़प चुके

जांच में खुलासा हुआ है कि इसी गिरोह ने 29 जुलाई 2022 को धनारी निवासी सलीम की भी हत्या की थी। पहले उसे हथौड़े से मारा गया, फिर गाड़ी से कुचल दिया गया था। यह वारदात भी रहरा थाना क्षेत्र में हुई थी और इसे भी हादसा बताकर मामला रफा-दफा करा दिया गया था। इस केस में गिरोह 78 लाख रुपये का बीमा क्लेम ले चुका था।

यह भी पढ़ें:फ्लैट में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला का मिला शव, एक इंग्लैंड दूसरा बेटा दिल्ली में करता है नौकरी

पुलिस की तत्परता से एक बड़ी वारदात टल गई, और तीसरी हत्या से पहले ही इस बीमा माफिया गिरोह का पर्दाफाश हो गया। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क और अन्य संभावित पीड़ितों की जांच कर रही है।