26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रांसफार्मर में भीषण आग से मचा हड़कंप, घंटों बाधित रही बिजली आपूर्ति, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में देर रात आरटीओ ऑफिस के पीछे स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
commotion due to huge fire in transformer moradabad

ट्रांसफार्मर में भीषण आग से मचा हड़कंप..

Moradabad News Today In Hindi: देर रात मुरादाबाद के टीपी नगर चौकी क्षेत्र स्थित आरटीओ ऑफिस के पीछे लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ट्रांसफार्मर में लगी आग, बिजली आपूर्ति ठप

आग लगने के कारण आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने बार-बार फोन करने के बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी कॉल उठाने को तैयार नहीं थे।

लोड बढ़ने से बढ़ा हादसे का खतरा

गर्मी के इस मौसम में ट्रांसफार्मर पर लगातार बढ़ रहे लोड की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे ने बिजली विभाग की तैयारियों और लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

स्थानीय लोगों की सूझबूझ, बिजली विभाग और दमकल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

यह भी पढ़ें:जूना अखाड़े के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, कोरियन नंबर से आया मैसेज, एसपी से की सुरक्षा की मांग

3 हजार से ज्यादा उपभोक्ता प्रभावित

सुबह से लेकर दोपहर तक करीब 3 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति नहीं मिल पाई। जबकि बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आपूर्ति बहाल करने को लेकर कोई स्पष्ट जवाब देने से बचते नजर आए।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग