
ट्रांसफार्मर में भीषण आग से मचा हड़कंप..
Moradabad News Today In Hindi: देर रात मुरादाबाद के टीपी नगर चौकी क्षेत्र स्थित आरटीओ ऑफिस के पीछे लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने के कारण आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने बार-बार फोन करने के बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी कॉल उठाने को तैयार नहीं थे।
गर्मी के इस मौसम में ट्रांसफार्मर पर लगातार बढ़ रहे लोड की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे ने बिजली विभाग की तैयारियों और लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों की सूझबूझ, बिजली विभाग और दमकल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
सुबह से लेकर दोपहर तक करीब 3 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति नहीं मिल पाई। जबकि बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आपूर्ति बहाल करने को लेकर कोई स्पष्ट जवाब देने से बचते नजर आए।
Updated on:
16 May 2025 07:42 pm
Published on:
16 May 2025 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
