12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर:गठबंधन होने से पहले ही कांग्रेस नेता ने दे दिया बड़ा बयान

गठबंधन जैसा कांग्रेस चाहती है अगर हो गया तो भारतीय जनता पार्टी की गिनती उलटी हो जायेगी। जो आज लोकसभा में है तकरीबन उलटी हो जायेगी।

2 min read
Google source verification
moradabad

मुरादाबाद: महानगर पहुचे कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुशीनगर में हुई 13 बच्चों की मौत पर दुःख जताते हुए रेलवे और प्रशासन की लापरवाही बताया। बोले वो नजारा देखने लायक नहीं है,जो बच्चों की दर्दनाक मौत हुई है।उसे देखकर कोई भी कांप जाएगा। यू पी सरकार द्वारा दो लाख रूपये मुआवजे के रूप में दिए जाने को अफसोसनाक बताया और कहा कम से कम 10 लाख रूपये मुआवजा दिया जाना चाहिय। रेलवे को भी मुआवजा बढाकर देना चाहिय। उन्होंने कहा कि हालांकि पैसे से बच्चा वापस नहीं आएगा और न ही ममता वापस आयेगी। ऐसा करना चाहिय ताकि लोग महसूस कर सके कि सरकार तो उनके साथ खड़ी है।

यूपी की अनोखी पुलिस, आरोपियों की बजाए पीड़िता के पति को इसलिए भेज दिया जेल

बड़ी खबर: यूपी में इस घटना के बाद उठी पीएम मोदी और सीएम योगी के इस्तीफे की मांग

वहीँ मीम अफजल ने मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं के दलित के घर जाकर खाना खाने पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा की हथकंडे अपनाने से कुछ नहीं होता और ये एक सिम्बोलिक चीज है कि वो कहीं जाकर खाना खा लेंगे। जरुरत इस बात की है खुद उनके घर खाना खाने की बजाय उनके लिए अच्छे खाने का इंतजाम किया जाय। उनके बच्चों को पढाया जाए। उनको अधिकार दिए जाए। उनका जो रिजर्वेशन है उस पर तलवार न लटकाई जाए। जो भाजपा और आर एस एस की नीति है। आज भी 33 प्रतिशत नियुक्तियां खाली पड़ी हुई हैं। उस पर सरकार तबज्जो नहीं दे रही है। ये नहीं है आप लिप सर्विस करें लिप सर्विस से किसी भी कम्युनिटी का भला नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री जो झूठा नारा लगाते हैं सबका साथ सबका विकास उसको सच्चाई में बदलने की कोशिश करें।

युवक शाम तक ठीक था, सुबह उसका शव कब्रिस्तान में मिला तो मच गया कोहराम

चेन स्नैचर्स का गैंग चलाता था यह ज्वैलर, इस तरह लूट की ज्वैलरी को लगाता था ठिकाने

2019 में गठबंधन से चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब देते हुए भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि गठबंधन का प्रोसेस चल रहा है। और गठबंधन जैसा कांग्रेस चाहती है अगर हो गया तो भारतीय जनता पार्टी की गिनती उलटी हो जायेगी। जो आज लोकसभा में है तकरीबन उलटी हो जायेगी। मैं उत्तर प्रदेश में कह सकता हूं अगर ये गठबंधन हो गया तो पहले बीजेपी 73 सीटें जीती थी अब 73 सीटें हारेगी।

शराब खरीदने से पहले जान लें ये बात, कहीं आपके साथ तो नहीं हो रहा धोखा

राम मंदिर पर उलेमा ने क्या कहा सुनिए