मुरादाबाद

फेसबुक पर मुलाकात, फिर दुष्कर्म…अब बोला किसी जानवर के साथ रह लूंगा, लेकिन तेरे साथ नहीं

Muradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक सिपाही पर मेरठ की छात्रा ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। ग्रेजुएशन की छात्रा का कहना है कि सिपाही मोनू ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर करीब 2 साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया।

2 min read
मुरादाबाद के एक थाने में तैनात सिपाही पर मेरठ की छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है।

Muradabad News: मुरादाबाद में एक सिपाही की काली करतूत सामने आई है। यहां के कांठ थाने में तैनात एक सिपाही पर मेरठ की छात्रा ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। ग्रेजुएशन की छात्रा का कहना है कि सिपाही मोनू ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर करीब 2 साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने बताया कि उसने सिपाही को कई बार समझाने की कोशिश की। कोर्ट मैरिज हो जाने का वास्ता देकर कहा कि वो उसे अपने साथ रख ले, लेकिन सिपाही नहीं माना। पीड़िता का कहना है कि सिपाही ने उससे फोन पर कहा कि किसी जानवर के साथ रह लूंगा, लेकिन तुझे साथ में नहीं रखूंगा।

2021 में फेसबुक पर हुई थी सिपाही से मुलाकात
पीड़िता ने बताया की "सिपाही मोनू से मेरी मुलाकात 2021 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी। उन दिनों मोनू मुरादाबाद पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रहा था। बाद में हम मिलने जुलने लगे और मोनू मुझे कई बार मेरठ के OYO होटल्स में ले गया। उसने शादी का वादा करके मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाए थे। प्रेग्नेंट होने पर अर्बाशन भी कराया था। लेकिन बाद में वो शादी से मुकर गया।"

SSP से शिकायत हुई तो शादी को हुआ तैयार
सिपाही मोनू मूल रूप से मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र में अहरोरा गांव का रहने वाला है। छात्रा का कहना है कि 5 जून 2022 को पासिंग आउट परेड के बाद मोनू को कांठ थाने में तैनाती मिल गई। इसके बाद जब उसने शादी करने को कहा तो मोनू ने पहले तो कुछ टाइम बाद शादी करने की बात की। बाद में बोला कि वो शादी नहीं करेगा। नंबर ब्लॉक कर दिया और बात करनी बंद कर दी।

तत्कालीन SSP ने लिया था एक्शन
छात्रा ने बताया कि इसके बाद उसने मेरठ के तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद अपने ऊपर एक्शन की तलवार लटकता देख मोनू शादी करने को मान गया था। इसके बाद 25 जून 2022 को उसने कोर्ट मैरिज कर ली।

कारवाई के डर से सिपाही ने किया था कोर्ट मैरिज
पीड़िता का कहना है कि जेल जाने से बचने के लिए मोनू ने उसके साथ कोर्ट मैरिज तो कर ली, लेकिन उसे अपने साथ नहीं ले गया। उसने कहा कि कांठ जाकर पहले रूम का इंतजाम कर ले। उसके बाद बुलाकर साथ ले जाएगा। लेकिन मोनू सालभर बाद भी नहीं पलटा। कुछ दिन तक उसने बात की, लेकिन फिर नंबर भी ब्लॉक कर दिया।

SP ग्रामीण के आदेश पर सिपाही के खिलाफ FIR
छात्रा का कहना है कि सालभर इंतजार करने के बाद भी जब सिपाही उसे अपने साथ रखने को राजी नहीं हुआ तो उसने मुरादाबाद पहुंचकर एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा से शिकायत की। एसपी के आदेश पर मोनू के खिलाफ कांठ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Updated on:
27 Jul 2023 05:46 pm
Published on:
27 Jul 2023 05:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर