13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांस्टेबल ने युवती से दोस्ती कर किया रेप, वीडियो बनाकर मंगेतर को भेजी, रिश्ता भी तुड़वाया, दुष्कर्म का केस दर्ज

Moradabad Crime: युवती ने हरदोई में तैनात कांस्टेबल पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जांच चल रही है। आरोप है कि कांस्टेबल ने युवती के मंगेतर को वीडियो भेजकर रिश्ता भी तुड़वा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Constable raped a woman after befriending her in Moradabad

Moradabad Crime

Moradabad Crime News: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के सिपाही से प्रेम संबंधों की जानकारी होने पर मंगेतर ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने हरदोई में तैनात सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया है। युवती का रिश्ता रामपुर जनपद के टांडा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ तय हुआ था। 14 जुलाई को गोद भराई की रस्म हुई थी। दो दिन बाद ही मंगेतर ने युवती का गांव के ही सिपाही से संबंध होना बताकर शादी करने से इनकार कर दिया।

मंगेतर को मनाने की कोशिश की गई लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ। इसके बाद युवती परिजनों के साथ थाने पहुंची और उसने सिपाही मोनू कुमार के खिलाफ तहरीर दी। जिसमें युवती ने बताया कि हरदोई के पाली थाने में तैनात सिपाही मोनू कुमार ने कभी चाकू की नोक पर तो कभी तमंचा दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने मोबाइल से वीडियो भी बना ली थी। जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी ने धमकी दी कि वह कहीं दूसरी जगह उसकी शादी नहीं होने देगा और खुद भी शादी नहीं करेगा। आरोपी ने मेरे मंगेतर को वीडियो भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया है।

उधर, आरोपी सिपाही ने पुलिस अफसरों को प्रार्थना पत्र भेजकर बताया कि वह युवती से शादी करना चाहता है। युवती भी उससे शादी करना चाहती थी लेकिन उसने मां-बाप के दबाव में आकर तहरीर दी है। एसएसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना और युवती के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।