
हसीन जहां के साथ सुलह के सवाल पर शमी ने दिया यह जवाब
अमरोहा: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व एकादश की टीम में हार्दिक पंड्या की जगह शामिल किया गया है। शमी अपने गांव में ही थे,जिसमें वे दिल्ली सोमावर को ही बीसीसीआई के निर्देश के बाद पहुंच गए थे। लेकिन मंगलवार शाम तक इंग्लैंड के लिए रवाना नहीं हुए थे। जिससे कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। आईपीएल खत्म होने के बाद शमी अपने पैतृक गांव में परिवार और नजदीकी रिश्तेदारों के ही साथ थे जहां उन्होंने मीडिया से दूरी बनाकर रखी थी।
आईपीएल के बाद पहुंचे थे गांव
जानकारी के मुताबिक आइपीएल में अपनी टीम के मैच खत्म होने के बाद तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी अचानक मुरादाबाद स्थित अपने भाई हसीब के आवास पर पहुंच गए थे। पहले तीन दिन वह पूरी तरह से मीडिया और अन्य लोगों से दूर रहे, लेकिन इसके बाद उनके पास बिरादरी के लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। पत्नी हसीन जहां से चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिशें तेज हो गईं।
ईद के बाद लेंगे फैसला
चूंकि शमी को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एक टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने हसीन से विवाद पर टेस्ट मैच के बाद ही कोई फैसला लेने की बात कही है। शमी ने बिरादरी के लोगों से भी बातचीत की ,जिसमें ये बात निकलकर आई अब ईद के बाद ही शमी कोई फैसला लेंगे। इस दौरान शमी एक सप्ताह तक अपने गांव में रहे तथा रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ समय गुजारा। गांव में रोजा इफ्तार भी कराया।
पांड्या की जगह शामिल
सोमवार शाम को उन्हें आईसीसी से 31 मई को वेस्टइंडीज के साथ होने वाले टी-20 मैच के लिए विश्व एकादश की टीम में शामिल किए जाने की जानकारी दी गई। यह मैच इंग्लैंड के लार्डस मैदान में होगा। शमी को बीमार हार्दिक पांड्या के स्थान पर टीम में चुना गया है। लिहाजा सोमवार देर शाम शमी गांव से दिल्ली रवाना हो गए थे। पारिवारिक के नजदीकी लोगों ने बताया कि अभी बीसीसीआई से हरी झंडी नहीं मिली है। अनुमति मिलने के बाद ही वह इंग्लैंड रवाना होंगे।
Published on:
30 May 2018 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
