6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बल्लेबाजों को अपनी पेस से डराने वाले शमी को पत्नी से लगा डर,मांगा सरकारी गनर

शमी ने अमरोहा डीएम को पत्र देकर अपने लिए सरकारी सुरक्षा की मांग की है,जिसके पीछे पत्नी हसीन जहां से चल रहे विवाद का हवाला दिया गया है

2 min read
Google source verification
moradabad

बल्लेबाजों को अपनी पेस से डराने वाले शमी को पत्नी से लगा डर,मांगा सरकारी गनर

मुरादाबाद: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले छह महीने से अधिक समय से पत्नी हसीन जहां से विवादों को लेकर खेल से इतर लगातार सुर्ख़ियों में है। जी हां इस बार फिर शमी सुर्ख़ियों में हैं अपने खेल की वजह से नहीं, बल्कि पत्नी हसीन जहां से खतरे की बात को लेकर। शमी ने अमरोहा डीएम को पत्र देकर अपने लिए सरकारी सुरक्षा की मांग की है,जिसके पीछे पत्नी हसीन जहां से चल रहे विवाद का हवाला दिया गया है। डीएम हेमंत कुमार के मुताबिक क्रिकेटर मोहम्मद शमी का गनर के लिए आवेदन मिला है। औपचारिकतायें पूरी होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

'भारत छाेड़ो आंदाेलन' के इस योद्धा ने बताया- 21वीं सदी के भारत के लिए गांधी जी के अनुसरण की इसलिए जरूरत है

मार्च में आया था विवाद सामने

मार्च के पहले सप्ताह से शमी की पत्नी हसीन जहां ने फेसबुक पर शमी के खिलाफ तमाम बातें लिखकर सनसनी फैला दी थी। यही नही शमी पर गैर लड़कियों से सम्बन्ध और मैच फिक्सिंग जैसे आरोप भी लगाए थे। जिसमें शमी को बीसीसीआई की तरफ से क्लीन चिट भी मिल गयी थी। यही नहीं पत्नी हसीन जहां ने कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में शमी और उनके परिवार के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है। जिसमें कोर्ट ने 14 नवम्बर को खुद शमी को पेश होने को कहा है।

Videoः सीएम के प्राेग्राम के लिए आए क्षेत्रीय महामंत्री ''माेहित बेनिवाल'' भाजपाईयाें संग रात में देखने पहुंचे ये आईटम डांस

गनर की डिमांड की

यहां बता दें कि जब मैच में रेस्ट के दौरान अक्सर अपने गांव आ जाते हैं और परिवार के साथ समय बिताते हैं। पिछले दिनों शमी ने प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी रखे थे। लेकिन अब उन्हें हटाकर सरकारी गनर की डिमांड की है। हाल ही में शमी ने डीएम हेमंत कुमार के साथ ही एसपी विपिन टाडा से भी मुलाक़ात की थी और गनर उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन दिया था।

तैयारी 2019 सहारनपुर में 6 घंटे रहेंगे सीएम करीब चार घंटे चलेगा मंथन

लगातार बढ़ रही खटास

शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां में रिश्तों की खटास लगातार बढ़ रही है। बीच में हसीन जहां ने पहल भी की और शमी के गांव में उनके पैतृक आवास पहुंच गयीं। लेकिन शमी फिर भी नहीं आये। बिरादरी की पंचायत में भी शमी और हसीन जहां का मामला पहुंचा लेकिन तब भी कोई रास्ता नहीं निकला। जिसके बाद हसीन जहां कोलकाता वापस लौट गयीं और फिर से मोडलिंग शुरू कर दी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग