
बल्लेबाजों को अपनी पेस से डराने वाले शमी को पत्नी से लगा डर,मांगा सरकारी गनर
मुरादाबाद: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले छह महीने से अधिक समय से पत्नी हसीन जहां से विवादों को लेकर खेल से इतर लगातार सुर्ख़ियों में है। जी हां इस बार फिर शमी सुर्ख़ियों में हैं अपने खेल की वजह से नहीं, बल्कि पत्नी हसीन जहां से खतरे की बात को लेकर। शमी ने अमरोहा डीएम को पत्र देकर अपने लिए सरकारी सुरक्षा की मांग की है,जिसके पीछे पत्नी हसीन जहां से चल रहे विवाद का हवाला दिया गया है। डीएम हेमंत कुमार के मुताबिक क्रिकेटर मोहम्मद शमी का गनर के लिए आवेदन मिला है। औपचारिकतायें पूरी होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
मार्च में आया था विवाद सामने
मार्च के पहले सप्ताह से शमी की पत्नी हसीन जहां ने फेसबुक पर शमी के खिलाफ तमाम बातें लिखकर सनसनी फैला दी थी। यही नही शमी पर गैर लड़कियों से सम्बन्ध और मैच फिक्सिंग जैसे आरोप भी लगाए थे। जिसमें शमी को बीसीसीआई की तरफ से क्लीन चिट भी मिल गयी थी। यही नहीं पत्नी हसीन जहां ने कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में शमी और उनके परिवार के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है। जिसमें कोर्ट ने 14 नवम्बर को खुद शमी को पेश होने को कहा है।
गनर की डिमांड की
यहां बता दें कि जब मैच में रेस्ट के दौरान अक्सर अपने गांव आ जाते हैं और परिवार के साथ समय बिताते हैं। पिछले दिनों शमी ने प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी रखे थे। लेकिन अब उन्हें हटाकर सरकारी गनर की डिमांड की है। हाल ही में शमी ने डीएम हेमंत कुमार के साथ ही एसपी विपिन टाडा से भी मुलाक़ात की थी और गनर उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन दिया था।
लगातार बढ़ रही खटास
शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां में रिश्तों की खटास लगातार बढ़ रही है। बीच में हसीन जहां ने पहल भी की और शमी के गांव में उनके पैतृक आवास पहुंच गयीं। लेकिन शमी फिर भी नहीं आये। बिरादरी की पंचायत में भी शमी और हसीन जहां का मामला पहुंचा लेकिन तब भी कोई रास्ता नहीं निकला। जिसके बाद हसीन जहां कोलकाता वापस लौट गयीं और फिर से मोडलिंग शुरू कर दी।
Published on:
29 Sept 2018 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
