
Lohri 2025: लोहड़ी और मकर संक्रांति की खरीदारी को उमड़ने लगी भीड़..
Lohri 2025: 13 जनवरी को लोहड़ी और 14 को मकर संक्रांति है। इस अवसर पर मूंगफली, गजक, रेबड़ी और तिल से बने सामान की खरीदारी शुरू हो गई है। लोहड़ी पर अग्नि को मूंगफली, मक्का की खीलें और रेबड़ी का भोग लगता है। इसी का प्रसाद वितरित किया जाता है। यह प्रसाद मोहल्ले और रिश्तेदारों के घर भी भिजवाया जाता है।
संक्रांति को तिल से बने सामान का ही दान किया जाता है। इसकी खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ उमड़ी रहती है। इस भीड़ से बचने के लिए लोगों ने अभी से बाजार पहुंचकर मूंगफली, रेबड़ी, खीलें, गजक सहित तिल से बने सामान की खरीदारी शुरू कर दी है।
ग्राहकों की आमद देखते हुए दुकानदारों ने इनके दामों में भी मामूली इजाफा कर दिया है। दुकानदारों ने बताया अभी तक गजक 300 से 650 रुपये किलो बिक रही थी। अब यह 330 से 800 रुपये किलो। मूंगफली जो अब तक 130-140 रुपये किलो बिक रहीं थीं। अब 140 से 160 रुपये किलो, रेबड़ी 300 और 350 से बढ़कर 350 से 400 रुपये और खीलें 260 से 300 रुपये किलो तक बिक रहीं हैं।
Published on:
10 Jan 2025 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
