
Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship 2024
Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship News: डाक विभाग डाक टिकट में रुचि बढ़ाकर संग्रह करने के उद्देश्य से कक्षा 6 से 9 तक के मेधावियों को हर माह छात्रवृत्ति देगा। इसके लिए विभाग की ओर से छात्रों से 30 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। क्विज प्रतियोगिता के जरिये छात्रों का चयन होगा और वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रतिमाह 500-500 रुपये छात्रवृत्ति के दिए जाएंगे।
छात्रों का फिलेटली डाक टिकट अकाउंट भी खोला जाएगा। इस खाते में 200 रुपये जमा कराए जांएगे। योजना के तहत एक वर्ष तक छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी।
इसके अलावा जब भी कोई नया डाक टिकट जारी होगा, वह डाक टिकट छात्रों को डाक के माध्यम से भेजा जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों को डाक टिकट के बारे में जागरूक करना और डाक टिकट संग्रह करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
प्रत्येक डाक टिकट का पैसा फिलेटली डाक टिकट खाते से कटता रहेगा। टिकट भेजने का डाक खर्च विभाग नहीं लेगा। जब तक फिलेटली खाते का पैसा खत्म नहीं होता, विभाग डाक टिकट भेजता रहेगा।
डाक विभाग की इस योजना का उद्देश्य छात्रों को डाक विभाग, उसकी योजना व डाक टिकट के प्रति जागरूक करना और डाक टिकट संग्रह करने के लिए प्रेरित करना है।
Published on:
15 Sept 2024 12:47 pm

बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
