29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deen Dayal Sparsh Yojana: कक्षा 6 से 9 तक के मेधावियों को हर माह छात्रवृत्ति देगा डाक विभाग, पढ़े पूरी खबर

Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship 2024: डाक विभाग की दीन दयाल स्पर्श योजना (Deen Dayal Sparsh Yojana) के तहत कक्षा 6 से 9 तक के मेधावी छात्रों को डाक टिकट संग्रह करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छात्रों का चयन क्विज़ प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाएगा और उन्हें प्रति माह 500 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship 2024 News In Hindi

Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship 2024

Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship News: डाक विभाग डाक टिकट में रुचि बढ़ाकर संग्रह करने के उद्देश्य से कक्षा 6 से 9 तक के मेधावियों को हर माह छात्रवृत्ति देगा। इसके लिए विभाग की ओर से छात्रों से 30 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। क्विज प्रतियोगिता के जरिये छात्रों का चयन होगा और वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रतिमाह 500-500 रुपये छात्रवृत्ति के दिए जाएंगे।

दीन दयाल स्पर्श योजना

  1. डाक विभाग की ओर से दीन दयाल स्पर्श योजना (Deen Dayal Sparsh Yojana) शुरू की गई है।
  2. योजना के तहत कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
  3. छात्र क्यूआर कोड के माध्यम से आनलाइन अथवा डाक विभाग से आफलाइन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
  4. फार्म छात्रों को डाक विभाग में ही जमा करना होगा।
  5. क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से प्रत्येक कक्षा से दस-दस मेधावी छात्रों का चयन किया जाएगा।
  6. वित्तीय वर्ष 2024-25 में छात्रों को प्रति माह 500-500 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी।

फिलेटली डाक टिकट अकाउंट भी खोला जाएगा

छात्रों का फिलेटली डाक टिकट अकाउंट भी खोला जाएगा। इस खाते में 200 रुपये जमा कराए जांएगे। योजना के तहत एक वर्ष तक छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी।

इसके अलावा जब भी कोई नया डाक टिकट जारी होगा, वह डाक टिकट छात्रों को डाक के माध्यम से भेजा जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों को डाक टिकट के बारे में जागरूक करना और डाक टिकट संग्रह करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

प्रत्येक डाक टिकट का पैसा फिलेटली डाक टिकट खाते से कटता रहेगा। टिकट भेजने का डाक खर्च विभाग नहीं लेगा। जब तक फिलेटली खाते का पैसा खत्म नहीं होता, विभाग डाक टिकट भेजता रहेगा।

डाक विभाग की इस योजना का उद्देश्य छात्रों को डाक विभाग, उसकी योजना व डाक टिकट के प्रति जागरूक करना और डाक टिकट संग्रह करने के लिए प्रेरित करना है।

Story Loader