15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देसी बम फटा, तीन बच्चे घायल 

 देसी बम फटने से तीन बच्चे घायल हो गए, गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Juhi Mishra

May 30, 2015

bombs

bombs

मुरादाबाद। सिविल लाइंस का महलकपुर निजामपुर गांव शुक्रवार सुबह धमाके से दहल उठा। खेल-खेल में तीन मासूम कूड़े के ढेर से गेंदनुमा बम उठा लाए। जैसे ही उन्होंने उसे सड़क पर पटका। तेज धमाका हुआ। एक बच्चे का दाहिने हाथ का पंजा उड़ गए। बाकी दोनों बुरी तरह लहूलुहान हो गए। आस पड़ोस के मकानों में दरारें पड़ गईं और लोहे के गेट चटक गए। घायल बच्चों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। तफ्तीश में पता चला कि हादसा खतरनाक देसी बम के फटने से हुआ है। चौकीदार ने अज्ञात लोगों पर विस्फोटक अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा लिखाया है।

महलकपुर निजामपुर गांव में मुस्तकीम के बेटे रेहान(6) और शानू (7), पड़ोसी नसीम के दस वर्षीय बेटे अजीम के साथ खेल रहे थे। साइकिल चलाते हुए तीनों कूड़े के ढेर के पास पहुंच गए। शानू ने कूड़े से गेंदनुमा लोहे का एक गोला उठाया और खेलता हुआ साइकिल से उसे गांव की गली में ले आया। अजीम ने शानू से गोला छीना और उसे जोर से सड़क पर पटक दिया। इसके बाद जबरदस्त धमाका हुआ। चारों तरफ धुंआ फैल गया और लोगों की आंखों के सामने अंधेरा छा गया। चीख पुकार मच गई। तुरंत लोग घरों से निकले और बच्चों के पास पहुंचे। तीनों बच्चे लहूलुहान और बेहोशी की हालत में सड़क पर तड़प रहे थे। तुरंत लोग बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे।

ये भी पढ़ें

image