महलकपुर निजामपुर गांव में मुस्तकीम के बेटे रेहान(6) और शानू (7), पड़ोसी नसीम के दस वर्षीय बेटे अजीम के साथ खेल रहे थे। साइकिल चलाते हुए तीनों कूड़े के ढेर के पास पहुंच गए। शानू ने कूड़े से गेंदनुमा लोहे का एक गोला उठाया और खेलता हुआ साइकिल से उसे गांव की गली में ले आया। अजीम ने शानू से गोला छीना और उसे जोर से सड़क पर पटक दिया। इसके बाद जबरदस्त धमाका हुआ। चारों तरफ धुंआ फैल गया और लोगों की आंखों के सामने अंधेरा छा गया। चीख पुकार मच गई। तुरंत लोग घरों से निकले और बच्चों के पास पहुंचे। तीनों बच्चे लहूलुहान और बेहोशी की हालत में सड़क पर तड़प रहे थे। तुरंत लोग बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे।