29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DIG पीटीसी की तबियत अचानक बिगड़ी, हायर सेंटर रेफर

Highlights सीने में दर्द की शिकायत के बाद अचानक हो गए बेहोश स्टाफ ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती शुरूआती जांचों के बाद कराया रेफर

less than 1 minute read
Google source verification
dig_ptc.jpg

मुरादाबाद: आज दोपहर सिविल लाइन स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया। जब यहां तैनात डीआइजी शिव शंकर सिंह की अचानक तबियत बिगड़ गयी। सीने में दर्द की शिकायत के बाद वे बेहोश हो गए। स्टाफ ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। अभी डॉक्टरों के मुताबिक ये हार्ट अटैक है या नहीं कह पाना मुश्किल है। लेकिन उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। वहीँ उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

शादी के दो साल बाद भी पत्नी पूरी नहीं कर सकी पति की मांग, बस फिर एक दिन कह दिया, तलाक...तलाक...तलाक...

सीने में हुआ दर्द

मंगलवार की दोपहर डीआइजी के सीने में दर्द महसूस हुआ। देखते ही देखते वह बेहोश हो गए। नजर पड़ते ही मातहतों के होश उड़ गए। आननफानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सकों ने उनका परीक्षण शुरू कर दिया है। आशंका है कि उनको दिल का दौरा पड़ा होगा। फिलहाल, जांच रिपोर्ट आने पर ही चिकित्सक इस मसले में कुछ कहने की बात कह रहे हैं। शुरूआती जांच के बाद परिजन उन्हें प्राइवेट अस्पताल रेफर करा ले गए।

Big News: भारत में 7 रुपये महंगा हो सकता है पेट्रोल, सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला!

Story Loader