
मुरादाबाद: आज दोपहर सिविल लाइन स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया। जब यहां तैनात डीआइजी शिव शंकर सिंह की अचानक तबियत बिगड़ गयी। सीने में दर्द की शिकायत के बाद वे बेहोश हो गए। स्टाफ ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। अभी डॉक्टरों के मुताबिक ये हार्ट अटैक है या नहीं कह पाना मुश्किल है। लेकिन उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। वहीँ उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
सीने में हुआ दर्द
मंगलवार की दोपहर डीआइजी के सीने में दर्द महसूस हुआ। देखते ही देखते वह बेहोश हो गए। नजर पड़ते ही मातहतों के होश उड़ गए। आननफानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सकों ने उनका परीक्षण शुरू कर दिया है। आशंका है कि उनको दिल का दौरा पड़ा होगा। फिलहाल, जांच रिपोर्ट आने पर ही चिकित्सक इस मसले में कुछ कहने की बात कह रहे हैं। शुरूआती जांच के बाद परिजन उन्हें प्राइवेट अस्पताल रेफर करा ले गए।
Published on:
17 Sept 2019 04:54 pm

बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
