30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: पीएम मोदी के मिशन को पूरा करने के लिए इस जिले में डीएम ने खुद उठा लिया फावड़ा

-अस्तित्व खो रही नदी-तालाबों को फिर से पुनर्जीवित किया जा रहा है। -डांडी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए अभियान का शुभारंभ किया। -पानी बचाने की शपथ दिलाई गई।

2 min read
Google source verification
moradabad

VIDEO: पीएम मोदी के मिशन को पूरा करने के लिए इस जिले में डीएम ने खुद उठा लिया फावड़ा

मुरादाबाद: जल ही जीवन है घटते जा रहे जल स्तर को लेकर भारत सरकार चिंतित नजर आ रही है। इसी उद्देश्य को पूरे देश में वर्षा के जल को संरक्षित करने की प्रकिया के साथ साथ नदियों, व तालाबों के नवीनीकरण के कार्य को किया जा रहा है। जिसमें अपना अस्तित्व खो रही नदी-तालाबों को फिर से पुनर्जीवित किया जा रहा है।

यूपी के इस औद्योगिक शहर में अमोनिया गैस के रिसाव से मचा हड़कंप


अधिकारी रहे मौजूद
मुरादाबाद में भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया को किया जा रहा है, मुरादाबाद के डिलारी ब्लाक के गांव जमशेदपुर पहुंचे जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी मृदुल चौधरी एसडीएम ठाकुरद्वारा, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, युवा कल्याण अधिकारी नरेश कुमार चौहान, व अन्य अधिकारियों की टीम ने विलुप्त हो चुकी नदी डांडी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए अभियान का शुभारंभ किया।

यूपी पुलिस व क्राइम ब्रांच ने यूपी के इस हाइटेक शहर में अमित कसाना गैंग के शूटर को किया पस्त

किया शुभारम्भ
जिलाधिकारी मुरादाबाद राकेश कुमार सिंह ने सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ किया और पूजा अर्चना के बाद नदी को नवीनीकरण करने का काम किया इस दौरान जमशेदपुर गांव की जनता के साथ साथ लगभग एक दर्जन गांव से आए प्रधान और पंचायत सेक्रेट्री व विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे इस दौरान जिलाधिकारी मुरादाबाद द्वारा सभी को पानी बचाने की शपथ दिलाई गई। उसके बाद उन्होंने ग्रामीण जनता को संबोधित किया हमारे संवाददाता से बात करते हुए जिलाधिकारी मुरादाबाद राकेश कुमार सिंह ने कहा की पानी अनमोल है हमें इसे बचाने के लिए आगे आना होगा पानी की एक-एक बूंद को बेकार नहीं जाने देना होगा। मुख्य विकास अधिकारी मृदुल चौधरी द्वारा जनता से अपील की गई कि सभी लोग इन जैसी नदियों को बचाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।

Story Loader