
जानिए, योगी आदित्यनाथ ने क्यों बोला ऐसा, 'अखिलेश यादव में इतनी हिम्मत नहीं'
रामपुर। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हुए हैं। वहीं इस बीच एक जिले के जिलाधिकारी ने अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ मिलकर ऐसा काम किया जिसकी अब हर ओर चर्चा हो रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि भला जिलाधिकारी महोदय ने भला ऐसा क्या कर दिया। तो बता दें कि रामपुर जिले के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के स्कूल में छात्रों के साथ वन महोत्सव मनाया।
जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह अपने काफिले के साथ जैसे ही सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में अपनी पत्नी और दो बेटियों संग वन महोत्सव में प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। जहां पर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के डीआईजी समेत शिक्षकों ने जिलाधिकारी के परिवार का स्वागत किया।
इस मौके पर डीआईजी सीआरपीएफ एस सिद्धू के अलावा सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे। जहां जिलाधिकारी महेंदर बहादुर सिंह ने सभी को पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने के लिए अपने शब्दों से प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह पेड़ मानव जीवन के लिये ही नहीं, बल्कि पशु पक्षियों के लिए भी महत्पूर्ण है।
यहां सबसे पहले जिलाधिकारी की पत्नी ने अपना एक पेड़ लगाया। इसके बाद जिलाधिकारी व सीआरपीएफ डीआईजी ने भी पौधारोपन किया। वहीं जिलाधिकारी के बेटियों ने भी यहां पेड लगाए। स्कूल कैंपस में महेंद्र बहादुर सिंह अपने परिवार के साथ करीब 2 घंटे रुके। जहां उन्होंने पहले सभी से पेड़ लगवाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि सभी लोग इन पेड़ों की हमेशा रक्षा करें। ऐसा करना आपका धर्म है। तभी वन महोत्सव माना जायेगा, वरना यह वन महोत्सव नहीं है। जब भी समय लगेगा मैं खुद भी यहां पेडों को देखने आया करूंगा।
Published on:
08 Jul 2018 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
